Alwar: पानी की समस्या झेल रहे लोग पहुंचे जलदाय विभाग कार्यालय, किया कुछ ऐसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1156613

Alwar: पानी की समस्या झेल रहे लोग पहुंचे जलदाय विभाग कार्यालय, किया कुछ ऐसा

विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के मुताबिक वार्ड के लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधि से लेकर अपने स्तर पर सभी प्रयास किए. 

लोगों ने बताया कि वार्ड में पिछले 3 महीने में केवल 4 बार ही पानी आया है.

Alwar: अलवर मनु मार्ग स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पर सोमवार को कालीमोरी व हीराबास के लोगों ने पानी की समस्या से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में महिला पुरुष ने जलदाय विभाग में मौजूद थे. लोगों ने बताया कि वार्ड में पिछले 3 महीने में केवल 4 बार ही पानी आया है. 

विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के मुताबिक वार्ड के लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधि से लेकर अपने स्तर पर सभी प्रयास किए. लेकिन वहां भी उनके सभी प्रयास असफल रहे. लोगों की मानें तो वार्ड की जनता को पानी की समस्या बहुत गंभीर हो गई है जिसको कारण रोज उन्हें पानी को लेकर परेशान होना पड़ रहा है.

वहीं, इलाके में रहने वाले कृष्ण अवतार ने बताया कि काली मोरी में हीरा बास इलाके में पिछले कई समय से पानी नहीं आ रहा है. इस समस्या से कई बार जलदाय विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन पानी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. लोगों ने आक्रोशित होकर विभाग के अधिकारी जेपी मीणा को जमकर खरी खोटी सुनाई. 

यह भी पढ़ें: Weather Update: राजस्थान में गर्मी और उमस का सितम जारी, धूलभरी हवाओं के साथ इन जिलों में होगी बारिश

साथ ही, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर काफी बाहर स्थानीय लोग जलदाय विभाग कार्यालय आए. जब लोगों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसे में गर्मी का मौसम होने के बावजूद भी लोगों को पानी की समस्या से कोई निजात नहीं मिल पा रहा है.

रिपोर्ट: जुगल किशोर गांधी

Trending news