पुलिस ने बताया कि बेरा का बास निवासी इस्लाम खान थाना रामगढ़ नेहरू गार्डन से काली मोरी की तरफ पैदल मोबाइल पर बात करता हुआ जा रहा था, तभी पीछे से बाइक पर दो अज्ञात युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
Trending Photos
Alwar news: शहर कोतवाली थाना पुलिस ने सड़क पर मोबाइल से बात करते जा रहे राहगीर से मोबाइल छीनने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी इस्लाम खान निवासी बेरा का बास थाना रामगढ़ नेहरू गार्डन से काली मोरी की तरफ पैदल मोबाइल पर बात करता हुआ जा रहा था, तभी पीछे से बाइक पर दो अज्ञात युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
जिसके बाद मोबाइल छीनने का मामला दर्ज किया गया और पड़ताल में पता लगा कि आरोपी संजीव कुमार उर्फ संजय जुगरावर थाना बडौदा मेव और उसका दूसरा साथी गोविंदा उर्फ गोलू निवासी बडौदा मेव ने मोबाइल छीनने की घटना की थी, जिसके बाद आरोपी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर उसकी घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है और संजीव के दूसरा साथी गोविंद उर्फ गोलू की पुलिस तलाश कर रही है.
अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें- कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी
IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार