Alwar: अलवर में सांपों से भरे कुएं से निकाला शव, इलाके फैली सनसनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1384242

Alwar: अलवर में सांपों से भरे कुएं से निकाला शव, इलाके फैली सनसनी

अलवर के सदर थाना क्षेत्र जाजोर का बास गांव में सांपो से भरे कुएं के अंदर व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

फाइल फोटो

Alwar: अलवर के सदर थाना क्षेत्र जाजोर का बास गांव में कुए के अंदर एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को दी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेकर शव को कुएं से बाहर निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी. उसके बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और कुएं में गिरे शव को करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

जानकारी के अनुसार जाजोर का बास गांव में खेत के अंदर एक कुएं में पिंटू कुमार प्रजापत का शव पड़ा हुआ था. पिंटू प्रजापत निवासी बिंजारी थाना राजगढ़ का रहने वाला था और वह तीन साल से जाजोर गांव में अपनी पत्नी के साथ रहकर गांव के ही रहने वाले सब्बीर का खेत बंटाई पर लेकर खेती बाड़ी करता था. पिंटू प्रजापत अपनी पत्नी को लेकर खेत में बने हुए एक कमरे में रहता था, मृतक पिंटू खेत में काम करता हुआ कुएं पर गया, जहां उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई.

इस मामले में सिविल डिफेंस की टीम ने मृतक पिंटू प्रजापत का शव 3 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला. सिविल डिफेंस टीम कर्मचारी नासिर खान ने बताया कि कुआं काफी गहरा था और कुंए के अंदर पानी भरा हुआ था और कुएं में करीब 4 से 5 सांप थे, सांप की वजह से शव को 3 घंटे बाद बड़ी मशक्कत से निकाला गया. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक पिंटू के भाई लक्ष्मण ने बताया की पिंटू के दो बच्चे हैं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी भी हुई शामिल

Trending news