Rajasthan News: आईएएस सोनू कुमारी शुक्रवार को गोविन्दगढ ब्लॉक के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची. वहां उन्होंने स्कूल में बच्चों की क्लास ली. इस दौरान तीसरी चौथी क्लास के बच्चे हिंदी नहीं पढ़ पाए. जिसके बाद उन्होंने शिक्षकों की क्लास लगाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएएस सोनू कुमारी ने किया निरीक्षण


गोविन्दगढ ब्लॉक के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुक्रवार को ट्रेनी आईएएस और जिला शिक्षा अधिकारी सोनू कुमारी के द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने तीसरी और चौथी कक्षा के विद्यार्थियों से हिंदी की किताबें पढ़ाई. जिनको बच्चे नहीं पढ़ पाए थे. इसके बाद आईएएस सोनू कुमारी छात्राओं के बीच जाकर बैठी और हिंदी के पाठ को खोलकर उनसे रीडिंग कराई.
 
बच्चे नहीं पढ़ पाए हिंदी


सोनू कुमारी ने  बाद में बच्चों से एक्सप्लेन करवाया. लेकिन बच्चे जब एक्सप्लेन नहीं कर पाए, तो आईएएस ने खुद बच्चों को एक्सप्लेन करते हुए पाठ को समझाया .इसके बाद वह पहली और दूसरी क्लास में पहुंची. जहां पर ब्लैक बोर्ड पर आईएएस सोनू कुमारी ने w लिखकर बच्चों से पूछा ये क्या है, तो बच्चे बोले w फॉर वॉच बताया. 


शिक्षकों को दी नसीहत


ट्रेनी आईएएस ने अध्यापकों से कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को और बढ़ाया जाए. बच्चे अगर अभी से ही किताब नहीं पढ़ पा रहे हैं, तो आगे किस तरह से पढ़ेंगे. इसके बाद उन्होंने पोषाहार वॉशरूम आदि का भी निरीक्षण किया. 


पानी की व्यवस्था पर जताई नाराजगी


ट्रेनी आईएएस सोनू कुमारी के द्वारा रामबास विद्यालय में पानी की टंकी और नल के ऊंचे होने पर विद्यालय की स्टाफ से सवाल किया कि छोटे बच्चे कैसे पानी पीते होंगे? उन्होंने बच्चों से क्लास में जाकर पूछा कि आप पानी कहां से पीते हैं. इस पर बच्चे बोले मैंम लंच में घर जाकर पानी पीकर आते हैं, जिस पर ट्रेनिंग आईएएस के द्वारा नाराजगी जाहिर की गई. इसके बाद उन्होंने निर्देश दिए की छोटे बच्चों को पानी की बॉटल उपलब्ध कराई जाए. वही विद्यालय स्टाफ नहीं दे पाया नामांकन की जानकारी.


ये भी पढ़िए 


 


Politics News: राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट पहुंच रहे हैं छत्तीसगढ़, MLA देवेंद्र यादव के समर्थन में ये बड़ा कदम उठाने की तैयारी


Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा बोले- 'जब-जब भी आरक्षण पर आंच आने की बात आई तो मैं सड़क पर आया' सुप्रीम कोर्ट की ST-SC...


communication skills: बातचीत के दौरान सामने वाले को इरिटेट करती है आपकी ये आदत, इसलिए लड़कियां भी आस-पास नहीं भटकती!


Rajasthan Crime: राजस्थान में एक बार फिर सरकारी स्कूल का छात्र चाकू लेकर दूसरे स्टूडेंट पर हमला करने पहुंचा विद्यालय, बैग में निकली 'चिलम', उदयपुर घटना से...'


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!