Mundawar: नीमराणा प्रधान संतोष यादव ने इंटरलॉकिंग टाइल सड़क का किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212220

Mundawar: नीमराणा प्रधान संतोष यादव ने इंटरलॉकिंग टाइल सड़क का किया उद्घाटन

अलवर जिले के नीमराणा उपखंड की ग्राम पंचायत अकलिमपुर के गांव निहालपुर में 10 लाख रुपये से निर्मित सी सी टाइम सड़क का और नारेड़  गांव में 500000 से निर्मित सी सी टाइल्स सड़क का उद्घाटन मुख्य अतिथि नीमराना पंचायत समिति प्रधान संतोष बलवान सिंह यादव ने किया. 

Mundawar: नीमराणा प्रधान संतोष यादव ने इंटरलॉकिंग टाइल सड़क का किया उद्घाटन

Mundawar: अलवर जिले के नीमराणा उपखंड की ग्राम पंचायत अकलिमपुर के गांव निहालपुर में 10 लाख रुपये से निर्मित सी सी टाइम सड़क का और नारेड़  गांव में 500000 से निर्मित सी सी टाइल्स सड़क का उद्घाटन मुख्य अतिथि नीमराना पंचायत समिति प्रधान संतोष बलवान सिंह यादव ने किया. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संघ जिला महासचिव संजीव यादव ने की. 

ग्रामवासियों द्वारा गाजा-बाजा से गांव में जुलूस निकालते हुए प्रधान संतोष यादव और भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव को राठ की पगड़ी पहनाकर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. 

नीमराणा प्रधान संतोष यादव ने गांव के विकास के लिए आश्वासन दिया. स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाने के लिए सरपंच एवं ग्राम वासियों से आग्रह किया. हर गांव को सरकार द्वारा चलाई गई. हर योजना का हर नागरिक को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा. 

प्रधान ने गांव के विकास कार्य के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की. भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा हर जन कल्याणकारी योजनाओं से हर ग्राम पंचायत का विकास करने का कार्य किया जाएगा. केंद्र सरकार हर गरीब किसान वंचित लोगों को ऊपर उठाने के लिए कार्य कर रही है. गांव की समस्या सुनी और विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए आश्वासन दिया. प्रत्येक विकास कार्य पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे. 

केंद्र सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ क्षेत्र के सभी गांव को दिलाया जाएगा. क्षेत्र में झूठ की राजनीति करने वालों की राजनीति समाप्त अब अधिक से अधिक विकास के कार्य होंगे. 

गांव के हर व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. इस अवसर पर सरपंच नवरत्न, सरपंच सुनील कुमार, सरपंच भूप सिंह, सरपंच योगेश चौहान, पूर्व सरपंच राम सिंह यादव, पूर्व सरपंच नरेंद्र शर्मा सुल्तान, डीएसपी मनोहर लाल, थानादार वीरसिंह, थानेदार अखिलेश, पंच कृष्ण उपसरपंच सुखबीर, मास्टर रामअवतार शर्मा, विजय शर्मा, आईटी जिला संयोजक पंडित वीरू भारद्वाज गजराज सेक्रेटरी भीम सिंह सहायक, पंचगन और  ग्रामवासी उपस्थित रहे. 

यह भी पढ़ेंः एक मां जिसने अपनी ही बेटी को बना दिया बच्चा पैदा करने की मशीन

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news