Kishangarh Bas: खैरथल में भी बड़ी मात्रा में पकड़ा गया नकली टाटा नमक, पैकिंग मशीन भी बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1386198

Kishangarh Bas: खैरथल में भी बड़ी मात्रा में पकड़ा गया नकली टाटा नमक, पैकिंग मशीन भी बरामद

Kishangarh Bas: राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल कस्बे में किराना बाजार में चंडीगढ़ से टीम ने नकली टाटा नमक बेचे जाने पर चेतन किराना स्टोर की दुकान से 22 कट्टे और एक पैकिंग मशीन बरामद की टीम के साथ खैरथल थाना प्रभारी भगवान सहाय शर्मा की मौजूदगी में दुकान पर और गोदाम पर छापा मारा गया. 

 

पकड़ा गया नकली टाटा नमक

Kishangarh Bas: राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल कस्बे में किराना बाजार में चंडीगढ़ से टीम ने नकली टाटा नमक बेचे जाने पर चेतन किराना स्टोर की दुकान से 22 कट्टे और एक पैकिंग मशीन बरामद की टीम के साथ खैरथल थाना प्रभारी भगवान सहाय शर्मा की मौजूदगी में दुकान पर और गोदाम पर छापा मारा गया. 

जिसमें माल बरामद कर दुकानदार को हिरासत में लिया गया. जिले भर में फैल रहे नकली उत्पादों की सूची में नकली नमक का कारोबार भी शामिल हो गया है. चंडीगढ़ से आई कम्पनी की टीम ने पुलिस की मदद से अलवर शहर के बाद शनिवार को खैरथल के किराना बाजार में भी छापेमारी करते हुए चेतन किराना स्टोर की दुकान और गोदाम से बाइस कट्टे लगभग सात सौ पेतीस पैकेट नकली टाटा नमक के बरामद करते हुए मौके से पेकिंग मशीन भी जब्त की है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में प्रचंड बारिश का कहर, अगले 3 दिनों तक इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल

कार्रवाई के दौरान टाटा नमक के फिल्ड स्प्रिंड मैनेजर मोहित शर्मा, अरवीस दत्त समेत खैरथल थाना प्रभारी भगवान सहाय शर्मा मय पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.

खबरें और भी हैं...

अडानी का राहुल करते है विरोध, राजस्थान में गहलोत ने किया स्वागत, क्या बोली कांग्रेस

इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: राजस्थान निवेश के लिए आदर्श राज्य,11 लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन

मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे के भविष्य के लिए नई कामयाबी लेकर आया 'इन्वेस्ट राजस्थान' का पहला दिन

Rajasthan NEET PG 2022 Counselling: पहले राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, ऐसे देखे अपना रिजल्ट

Trending news