कोतवाली पुलिस ने बैग चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement

कोतवाली पुलिस ने बैग चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने बैग चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से बैग में रखे लेपटॉप व एक मोबाइल बरामद किया है.

कोतवाली पुलिस ने बैग चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अलवर : कोतवाली थाना पुलिस ने बैग चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से बैग में रखे लेपटॉप व एक मोबाइल बरामद किया है. कोतवाली थाने के हेडकास्टेबल ओमप्रकाश ने बताया की परिवादी विष्णु शर्मा निवासी दौसा का रहने वाला है और बिजली विभाग में इंजीनियर है, जिसने कोतवाली थाने पर आकर रिपोर्ट दी की में बस में बैठकर चंडीगढ़ से अलवर बस स्टैंड पहुंचा और अपने घर दौसा जा रहा था, लेकिन बस स्टैंड पर बस नहीं मिलने के चलते व बस स्टैंड पर ही सो गया और बैग भी उसके पास रखा हुआ था.

बैग में लैपटॉप व मोबाइल रखा हुआ था तभी वहां से दो अज्ञात लोग बैग चोरी कर फरार हो गए . इस पर चोरी का मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र व दूसरा विशाल उर्फ बिल्ली निवासी अखेपुरा मोहल्ले को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है और दोनो पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ बैग बरामद किया है फिलहाल पुलिस इनके पुराने अपराधिक रिकॉर्ड चैक कर रही है.

 

Trending news