सावन की शिवरात्रि के दिन शिवालयों में हो रहा भगवान शिव का जलाभिषेक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1274886

सावन की शिवरात्रि के दिन शिवालयों में हो रहा भगवान शिव का जलाभिषेक

आज शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में कावड़ियों ने शहर के विभिन्न शिवालयों पर गंगा मैया से लाया जल चढ़ाया. 

सावन की शिवरात्रि के दिन शिवालयों में हो रहा भगवान शिव का जलाभिषेक

Alwar: सावन की शिवरात्रि आज कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर मनाई जा रही है. आज शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में कावड़ियों ने शहर के विभिन्न शिवालयों पर गंगा मैया से लाया जल चढ़ाया. 

इस दौरान बम भोले के जयकारों के नारों से शिवालय शिवमयी हो गया. शास्त्रीय मान्यता के अनुसार, शिवरात्रि पर भगवान शंकर का जलाभिषेक करने से साधक को भगवान शंकर की कृपा अति शीघ्र मिल जाती है. 

कावड़िए बादल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा 11 तारीख को कावड़ यात्रा प्रारंभ की गई, जिसमें 12 तारीख को हरिद्वार पहुंचकर जल लेकर नीलकंठ जल चढ़ाया. उसके बाद हर की पैड़ी से दोबारा वापस गंगाजल भरकर यात्रा प्रारंभ की, जिसमें करीब 400 किलोमीटर का सफर तय कर अलवर शिव मंदिर पहुंचे. 

यह भी पढ़ेंः National Herald Case: हिरासत में लिए गए राहुल गांधी, सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी, कार्यकर्ताओं का हंगामा

उन्होंने बताया करीब 9 लोगों का दल कावड़ यात्रा में शामिल रहा. साथ हीं, उन्होंने यूपी सरकार की बेहतर व्यवस्थाओं का आभार व्यक्त किया. वहीं, अन्य कावड़िये मनोज ने बताया कि हरिद्वार से कावड़ लाने में करीब 12 दिन का समय लगा. जगह जगह कावड़ियों के लिए मेडिकल खाने-पीने सहित अन्य सुविधाएं रही. उन्होंने यात्रा को बेहद सुखद बताया और यूपी सरकार की प्रशंसा की. 

अलवर से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बह गई गाड़ी बह गयी कार, ऐसी बरसी मूसलाधार

Kargil Vijay Diwas: तोलोलिंग फतह कर राज रिफ ने दुश्मन को था भगाया, जानें नागौर कनेक्शन

Trending news