भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति को धूमधाम से मनाने को लेकर हुई बैठक
Advertisement

भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति को धूमधाम से मनाने को लेकर हुई बैठक

बैठक में भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर चर्चा की गई. 

भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति को धूमधाम से मनाने को लेकर हुई बैठक

Kishangarh Bas: किशनगढ़ बास कस्बे के अलवर रोड स्थित कॉम्पलैक्स में युवाओं की एक बैठक का आयोजन भीम सेना के जिला अध्यक्ष कमल सिंह की अध्यक्षता में किया गया. भीम सेना जिला अध्यक्ष कमल सिंह नें बताया कि किशनगढ़ बास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के युवाओं की एक बैठक आयोजित की गई.

बैठक में भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर चर्चा की गई.  गत दो वर्षों से कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा जारी की गाइडलाइन के अनुसार 14 अप्रैल को भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति को समारोह के रूप में नहीं मनाया जा सका.

ये भी पढ़ें- अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर से जरिए पुलिस को मिली सूचना

 

इसलिए इस वर्ष 14 अप्रैल को भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर विजय सिंह पप्पी, कमल सिंह, प्रदीप संगवैया, हेतराम, नवीन निभोरिया, अशोक पंच, देवी सिंह, संदीप कुमार, महावीर सिंह, लीलाराम, सुधीर मेहरा, रविन्द्र कमार सहित दर्जनों लोग और युवा मौजूद रहे.

Report- Jugal Kishor Gandhi

Trending news