Mundawar: जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भिवाड़ी ने अलवर को 4-0 से दी मात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1439979

Mundawar: जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भिवाड़ी ने अलवर को 4-0 से दी मात

Mundawar: जाट बहरोड स्थित शहीद सुरेंद्र सिंह राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खेल मैदान पर 66वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन किया गया. इसमें भिवाड़ी ने अलवर को 4-0 से मात दी.

Mundawar: जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भिवाड़ी ने अलवर को 4-0 से दी मात

Mundawar, Alwar: छोटी कक्षाओं से ही प्रतियोगिताएं आयोजित कराके खेल के प्रति जागरूकता उत्पन्न कराने से प्रतिभाओं को खेल में निखारने का पूरा अवसर मिलता है. यह बात रविवार को जाट बहरोड स्थित शहीद सुरेंद्र सिंह राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खेल मैदान पर आयोजित 66वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुण्डावर प्रधान सुनीता महेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित खिलाड़ियों, शिक्षकों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही.

यह भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट में 50 साल पुराने 594 पड़ों पर चल रही आरी, कॉलोनी में आम लोगों पर रोक

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच सुरेंद्र चौधरी और बिल्लू ने की. प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की 21 टीमों के 328 खिलाड़ी और छात्रा वर्ग के 6 टीमों के 98 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के फुटबॉल खेल के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शिरकत की है. प्रतियोगिता का पहला मुकाबला छात्र वर्ग में भिवाड़ी और अलवर के बीच खेला गया. जिसमें भिवाड़ी ने 4-0 से मुकाबला जीता. वहीं, छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मनेठी, ब्लॉक मुण्डावर और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पथरोडिया का बास, ब्लॉक उमरैण के बीच खेला गया.

जिसमें पथरोडिया का बास टीम 0-2 गोल से जीती. उद्घाटन अवसर पर जाट बहरोड़ प्रधानाचार्य नीरू यादव, बिजवाड़ चौहान प्रधानाचार्य रामफ़ल सिंह यादव, जालावास प्रधानाचार्य अंशु यादव ,प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह यादव ,बीबीडी कॉलेज निदेशक सुभाष चौधरी,प्रताप सिंह, रामकुमार, नेकीराम, सूबेदार राम सिंह, शीशराम प्रजापत, धर्मपाल चौधरी, अमन यादव, रतन सिंह ,हितेश महलावत, अलका शर्मा सहित मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन रविंद्र सिंह जोशी ने किया.
 

 

Trending news