Khairthal: कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध, माइक पर बेबाक तरीके से बोला युवक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1961310

Khairthal: कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध, माइक पर बेबाक तरीके से बोला युवक

Khairthal news: किशनगढ़बास विधानसभा से कांग्रेस पार्टी का सिंबल लेकर चुनावी मैदान में उतरे दीपचंद खेरिया को बुधवार को विधानसभा के देवता गांव में विरोध का सामना करना पड़ा

दीपचंद खेरिया

Khairthal news: किशनगढ़बास विधानसभा से कांग्रेस पार्टी का सिंबल लेकर चुनावी मैदान में उतरे दीपचंद खेरिया को बुधवार को विधानसभा के देवता गांव में विरोध का सामना करना पड़ा,प्रत्याशी की सभा में एक युवक अचानक भीड़ से निकलकर आया और सभा में माइक लेकर प्रत्याशी के सामने ही उन्हें भला बुरा कहने लगा.

युवक ने भरी सभा भला बुरा कहा 
 एससी समाज के युवक ने भरी सभा में कहा की दीपचंद खेरिया ने जब 2018 में किशनगढ़बास विधानसभा से चुनाव जीता था. उस समय एससी समाज के छोटे से गांव ने चंदा इकट्ठा करके उन्हें चुनाव में सहयोग किया था. लेकिन चुनाव जीतने के बाद विधायक बनते ही दीपचंद खेरिया ने उनके गांव में कभी आकर नही देखा विकास करवाना तो दूर की बात है. वही भीड़ ने युवक को रोकने का प्रयास किया लेकिन युवक बेबाक तरीके से अपनी बात रखता रहा, हालांकि वहा मोजूद अन्य लोगो ने युवक से माइक छिनने का प्रयास किया.

विधायक लगातार रैलीयां व जनसंपर्क कर रहें
दरअसल,  दीपचंद खेरिया विधानसभा चुनाव के लिए लगातार रैलीयां व जनसंपर्क कर रहें. इसी के तहत बुधवार को एक सभा के दौरान विधायक को विरोध का सामना करना पड़ा. विधायक  देवता गांव अपनी सभा को संबोधित कर रहें थे. लेकिन तभी उसी सभा से एक युवक निकला और विधायक को भला बुरा कहने लगा. रोकने के प्रयास के बावजूद युवक नहीं रुका और विधायक के विरोध में बोलता गया. 

समाज सेवा को अपना धर्म बताया 
साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक  नें कहा कि वह  राजनीति में आने के बाद उन्होनें समाज सेवा को अपना धर्म समझा है तथा समाज सेवा के लिए निःस्वार्थ भावना से कार्य कर रहें हैं और आगे भी करते रहेंगे. 

इसे भी पढ़ें: जनसंपर्क के दौरान खिलाड़ी लाल बेरवा की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल भर्ती

Trending news