पाकिस्तान (Pakistan)में हिंदूओं की तादात बटवारें के वक्त जहां 22-23 फीसदी थी, वो अब 2 फीसदी भी नहीं बची है. बात अगर खैबर पख्तूनखां प्रांत (Khyber Pakhtunkhan Province)की तो ये पॉपुलेशन के हिसाब से पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा प्रांत है. ये वहीं जगह है जहां राजस्थान (Rajasthan)के अलवर (Alwar) की अंजू (Anju)अपने प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पहुंची गयी.
Trending Photos
Rajasthan News : पाकिस्तान (Pakistan)में हिंदूओं की तादात बटवारें के वक्त जहां 22-23 फीसदी थी, वो अब 2 फीसदी भी नहीं बची है. बात अगर खैबर पख्तूनखां प्रांत (Khyber Pakhtunkhan Province)की तो ये पॉपुलेशन के हिसाब से पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा प्रांत है. ये वहीं जगह है जहां राजस्थान (Rajasthan)के अलवर (Alwar) की अंजू (Anju)अपने प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पहुंची गयी.
35 साल की अंजू और 29 साल के नसरुल्ला की लवस्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुरू हुई थी. अंजू प्रसाद वैसे तो यूपी की रहने वाली है लेकिन राजस्थान के अलवर में उसकी शादी हुई थी. अंजू के अंजू प्रसाद उत्तर प्रदेश से हैं और नहीं चाहतीं कि उनकी जानकारी न्यूजपेपर्स में .
सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की खबर वायरल होने के बाद. नसरूल्ला के कुछ रिश्तेदारों ने पाकिस्तान के आज न्यूज को बताया है कि, अंजू भारत में एक विवाहित महिला है. नसरुल्ला के रिश्तेदारों के मुताबिक वो पाकिस्तान शादी के मकसद से नहीं आई है. बल्कि घूमने आई है.
ये भी पढ़ें : ओपेनहाइमर : इंटीमेट सीन में भगवत गीता को पढ़ा गया, फिर आहत हुई हिंदुओं की आस्था
जब नसरुल्ला और अंजू की लव स्टोरी सार्वजनिक हो गयी गयी खैबर प्रांत के कई रिपोर्टर ने उनसे मिलने की कोशिश की लेकिन दोनों घर पर नहीं थे. बाद में बीबीसी उर्दू को दिए गये इंटरव्यू में नसरुल्ला ने कहा का वो मीडिया में दोनों की जीवन को लेकर प्रचार नहीं करना चाहते हैं. हालांकि ये भी बोल दिया की अंजू अगली पाकिस्तान यात्रा पर शादी होगी.
नसरुल्ला ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में अंजू और वो औपचारिक रूप से सगाई करने वाले हैं. फिर 10-12 दिन के बाद वो भारत वापस चली जाएगी और फिर से शादी के लिए आएगी. नसरुल्ला ने कहा कि ये मेरी और अंजू की निजी जिंदगी है और हम नहीं चाहते कि इसमें कोई भी हस्तक्षेप करें. हर मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.
बीबीसी उर्दू को दिए एक इंटरव्यू में नसरुल्ला ने कहा है कि अंजू इस समय मेरे ही घर पर रह रही हैं. यहां पर वो बिल्कुल शांति और आराम से रह रही हैं लेकिन ये ख़बर आम होने के बाद मीडिया की मौजूदगी से वो बिल्कुल ख़ुश नहीं हैं."
बहुत बड़ी संख्या में मीडिया और लोग यहां इकट्ठा हो गए हैं.
नसरुल्ला ने कहा कि मैं सबसे कहता हूं कि ज़रूरी होगा तो मैं ख़ुद मीडिया को भी बता दूंगा. मैं नहीं चाहता कि हमारे रिश्ते को कोई समस्या की तरह देखे, हमारे संबंध में धर्म शामिल ही नहीं है. अंजू धर्म परिवर्तन करेगी या नहीं ये उनका अपना फ़ैसला होगा और मैं उनके फ़ैसले का सम्मान करूंगा, ठीक वैसे, जैसे वह मेरे फ़ैसले का सम्मान करती हैं." नसरुल्लाह का कहना था कि उनके संबंध से अंजू के परिवार को भी कोई समस्या नहीं है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा दिखता है नसरुल्लाह-