अलवर न्यूज: टहला थाना क्षेत्र में हत्या कर कुएं में डाले जाने का मामला तूल पकड़ रहा है, देर रात्रि पुलिस ने मृतक कमलसिंह गुर्जर पुत्र रामअवतार गुर्जर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.
Trending Photos
अलवर न्यूज: टहला थाना क्षेत्र में हत्या कर कुएं में डाले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि कुएं के अंदर शव पड़ा हुआ है. सूचना पर टहला पुलिस मौके पर पहुंची.जहां राजगढ़ नगरपालिका कर्मी जुगनू तम्बोली की सहायता शव को कुएं से बाहर निकाला.वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर जाम लगा दिया.सूचना पर राजगढ़ एसडीएम सीमा खेतान व डीएसपी उदयसिंह मीना ने मौके पर पहुंच समझाईश कर जाम खुलवाया.
देर रात्रि पुलिस ने मृतक कमलसिंह गुर्जर पुत्र रामअवतार गुर्जर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. टहला पुलिस के अनुसार श्यालूता, टहला निवासी सुमेर सिंह पुत्र हरिराम गुर्जर ने रिर्पोट पेश कर बताया कि 05 फरवरी को ग्राम श्यालूता, टहला निवासी उसके बड़े भाई का बेटा कमलसिंह गुर्जर पुत्र रामअवतार गुर्जर करीब 3 बजे कूटूकी से हजारीलाल पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर को ईलाज करवाने के लिए पंच बड़ी को कहकर ले गए थे. इसके बाद वह सुबह तक घर नही आया तो उन्होंने फोन किया तो बन्द आ रहा था.
रिर्पोट में बताया कि उन्होंने हजारी को फोन किया तो उसने बताया कि रात को खाना खाकर चला गया. तलाश करने पर गाड़ी कूटूकी और गुरु खेड़ा के बीच रोड पर मिली व कमलसिंह नही मिला.
उसी रात को जयसिंह गुर्जर पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर, राजेश गुर्जर पुत्र जगदीश, मंजू पत्नी कमलसिंह, शांति पत्नी जयसिंह गुर्जर कूटूकी अन्य के द्वारा मारकर कुएं में डाल दिया. उनके मकान के पास काफी तलाश के बाद 08 फरवरी को लाश कुएं में मिली. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: राज्यसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू,15 फरवरी है आखिरी डेट, इस दिन होगा मतदान