Gold Price 28 April 2022 : जयपुर सर्राफा कमेटी ने जारी किए भाव अप्रैल महिने के अंतिम सप्ताह में कीमती धातुओं में रिकॉर्ड गिरावट है. सोना और चांदी में गिरावट का सीधा लाभ घरेलू खरीददारों को मिल रहा है.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर सर्राफा कमेटी ने जारी किए भाव अप्रैल महिने के अंतिम सप्ताह में कीमती धातुओं में रिकॉर्ड गिरावट है. सोना और चांदी में गिरावट का सीधा लाभ घरेलू खरीददारों को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें-जानें राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स की लड़ाई का गणित, केंद्र और राज्य को मोटी कमाई
चार दिन में सोना कीमतों में 1100 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है. अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव घटने, थोक बॉयर्स की ओर से खरीद रकने और निवेशकों के पीछे हटने का असर सोना चांदी कीमतों पर है. लंबे समय बाद सोना जेवराती लगातार दो दिन 51 हजार रुपए प्रति दस गाम से नीचे रहा है. आज सोना के 24 कैरेट सेगमेंट में 50 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा रहा.
सोना कीमतों में गिरावट का सीधा लाभ घरेलू खरीददारों को है. वैवाहिक खरीद करने वाले उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा भार भी कम हुआ है. सोना कीमतों में गिरावट का ट्रेंड लगातार चार दिन से जारी है. सोना कीमतों में आज 500 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. सोने के सभी सेगमेंट में आज गिरावट रही. चांदी कीमतों में आज 1100 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. आज सोना 24 करैट 52 हजार 700 रूपये रहा। निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी जारी रही. कीमतों में गिरावट का बड़ा लाभ वैवाहिक सीजन में खरीददारी कर रहे उपभोक्ताओं को है.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 500 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट 52,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वही सोना जेवराती 50,200 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज 1100 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. चांदी आज 65,900 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही. चांदी की औद्योगिक मांग भी सामान्य रही. चांदी की औद्योगिक सेक्टर से मांग कमजोर होने का असर भी कीमतों पर है.