Muharram 2022: कर्बला मैदान में दफन होंगे ताजिए, जुलूस निकलेंगे मुस्लिम समाज के लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1294116

Muharram 2022: कर्बला मैदान में दफन होंगे ताजिए, जुलूस निकलेंगे मुस्लिम समाज के लोग

अलवर जिले में मोहर्रम को लेकर एक ओर पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था कर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद हैं.

जुलूस निकलेंगे मुस्लिम समाज के लोग

Alwar: राजस्थान के अलवर जिले में मोहर्रम को लेकर एक ओर पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था कर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद हैं. वहीं दूसरी ओर अलवर मेव पंचायत पूर्व सदर और संरक्षक शेर मोहम्मद ने मोहर्रम के अवसर पर सामाजिक सौहार्द बनाने की अपील की है.

यह भी पढे़ं- ABVP छात्र संगठन ने किया प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनावों की तारीख आगे बढ़ाने के लिए दिया ज्ञापन

सदर शेर महोम्मद ने कहा कि कोरोना के दो साल तक मोहर्रम पर ताजिए नहीं निकाले गए, लेकिन इस बार दो ताजिए निकाले जाएंगे. सोमवार यानी आज कत्ल की रात के दिन रात बारह बजे ताजिए स्थानीय रोड नंबर दो स्थित जामा मजिस्द में पहुंचेगे और मंगलवार दोपहर बारह बजे जेल सर्किल स्थित कर्बला मैदान के लिए रवाना होंगे.

शेर मोहम्मद ने कहा कि पुलिस प्रषासन का पूरा सहयोग रहेगा. साथ ही हम भी पूरी तैयारी के साथ असामाजिक तत्वों पर निगाह रखेंगे, ताजिए निकलने के दौरान कोई भी नशा कर नहीं आए इसका ध्यान रखेंगे. शेर मोहम्मद ने बताया रोड नंबर दो से मोहर्रम का जुलूस ताजियों के साथ निकलेगा जो अम्बेडकर सर्किल होते हुए कर्बला मैदान पहुंचेगा, जहां ताजिए दफन किए जाएंगे.

Trending news