परेशान लोग कलेक्टर से लेकर जलदाय अफसरों को गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. जब कहीं बस नहीं चला तो पानी की टंकी पर चढ़ने को मजबूर हैं.
Trending Photos
Alwar: अलवर जिले में पानी की समस्या इस कदर बढ़ चुकी है कि लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस गए हैं. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं आये दिन सड़को प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. आज (सोमवार) भी एनईबी प्रीत विहार के लोगो ने पार्षद के नेतृत्व में पानी की टंकी पर चढ़ कर आक्रोश जताया.
लोगों की मानें तो चारो तरफ सुबह-सुबह एक ही आवाज पानी-पानी-पानी सुनने को मिलती है. सड़कों पर जाम लगा रहता है. यहां तक कि, परेशान लोग कलेक्टर से लेकर जलदाय अफसरों को गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. जब कहीं बस नहीं चला तो पानी की टंकी पर चढ़ने को मजबूर हैं.
खबर के मुताबिक, आज (सोमवार) भी अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में सेक्टर एक और दो के दर्जनों महिला-पुरुषों ने जलदाय विभाग पहुंच कर प्रदर्शन किया. पार्षद हेतराम के नेतृत्व में महिलाओं ने भी पानी कि टंकी पर चढ़ कर आक्रोश जताया.
यह भी पढ़ें: Weather Today: राजस्थान में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में होगी बारिश
लोगों का कहना था पिछले काफी समय से पानी के लिए परेशान है पर कोई सुनने वाला नहीं है. पार्षद ने कहा जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं होता वह यहीं धरने पर बैठे रहेंगे.
यहां मौजूद महिलाओ ने भी आक्रोश जताया कि उन्हें पिछले 20 दिनों से पानी नही मिल रहा. जलदाय विभाग जाते है सिर्फ आश्वासन दे देते है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है.
रिपोर्ट: जुगल किशोर गांधी