Anita Murder Case: अनीता हत्याकांड मामले में गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफी टेस्ट पर फैसला स्थगित, सुमन ने किया पॉलीग्राफी टेस्ट से इंकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2520850

Anita Murder Case: अनीता हत्याकांड मामले में गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफी टेस्ट पर फैसला स्थगित, सुमन ने किया पॉलीग्राफी टेस्ट से इंकार

जोधपुर अनिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफी टेस्ट पर आज फैसला नहीं हो सका. सोमवार को कोर्ट में उसके अधिवक्ता अपने जवाब में यह जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. उसे मुंबई लेकर गई है.

Anita Murder Case: अनीता हत्याकांड मामले में गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफी टेस्ट पर फैसला स्थगित, सुमन ने किया पॉलीग्राफी टेस्ट से इंकार
Anita Murder Polygraph Test Decision: जोधपुर अनिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफी टेस्ट पर आज फैसला नहीं हो सका. सोमवार को कोर्ट में उसके अधिवक्ता अपने जवाब में यह जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. उसे मुंबई लेकर गई है. उसकी मौजूदगी में ही पॉलीग्राफी टेस्ट को लेकर निर्णय होगा. इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई पर पुलिस को गुलामुद्दीन को पेश करने का कहा है. पुलिस ने गुलामुद्दीन के अलावा सुमन उर्फ सुनीता और तैयब अंसारी का भी पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए आवेदन दिया . जिस पर आज सुमन खुद कोर्ट में पेश हुई और उसने कोर्ट में लिखित में दिया कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं करवाना चाहती है. 
 
जबकि तैयब अंसारी की ओर से न तो वह खुद पेश हुआ और मैं उसका कोई अधिवक्ता कोर्ट में आया. जिसके चलते कोई निर्णय नहीं हुआ. गुलामुद्दीन के अधिवक्ता एम ए राव ने बताया कि बिना आरोपी की सहमति के टेस्ट नहीं हो सकता. जब गुलामुद्दीन जोधपुर में नहीं है तो उसकी सहमति कैसे दी जा सकती है. कोर्ट ने अगली सुनवाई पर उसे पेश करने का कहा है. संभवत दो दिन बाद अगली सुनवाई होगी.
 
पॉलिग्राफी से पकड़ा जाता है झूठ
पॉलिग्राफी टेस्ट के माध्यम यह पता चलता है कि व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ? मशीन से शरीर पर कई तरह के सेंसर लगाए जाते हैं. जिससे पूछताछ में व्यक्ति जब सवालों का जवाब देता है तो शरीर में होने वाले बदलाव जैसे धड़कन तेज होना, बीपी बढना, पसीना आना सहित अन्य से पता चलता है कि व्यक्ति सहज नही हैं, झूठ बोल रहा हैं. इस टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति लेना आवश्यक हैं.
 
क्यों करवाना चाहती है पुलिस टेस्ट
दरअसल एक ऑडियो ने इस पूरे मामले को उलझा रखा है. आडियो में अनिता की सहेली सुमन उर्फ सुनिता मनमोहन चौधरी को इस घटना के पीछे प्रोपर्टी व्यवसाई तैयब अंसारी का हाथ बता रही हैं. लेकिन पुलिस अभी तक पूछताछ में गुलामुद्दीन से तैयब अंसारी का कोई मजबूत लिंक नहीं ढूंढ पाई हैं. इसके लिए तैयब अंसारी से कई दिनों तक पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई. लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने उसे बुलाया तो तैयब के अधिवक्ता ने पुलिस से पूछताछ की वीडियो रिकार्डिंग करने की मांग का ज्ञापन दे दिया. बाद में तैयब अभी अस्पताल में भर्ती हुआ था. ऐसे में पुलिस तीनों का पॉलीग्राफी करवाना चाह रही है.
 
 
गुलामुद्दीन की तस्दीक पर सोना खरीदने वाले को पकड़ा
मामले की जांच अधिकारी एडीसीपी सुनील के पवार गुलामुद्दीन को लेकर मुंबई गए हैं जहां उसे फेरारी के दौरान किन-किन लोगों से मिला और सोना कहां बेचा इसकी पुष्टि की जा रही है. गुलामुद्दीन की तस्दीक पर मुंबई में अनिता का सोना खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी पकड़ा है. जिसके लेकर पुलिस देर रात या मंगलवार सुबह जोधपुर पहुंचेगी.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news