Rajasthan Chunav 2023: मतदान से ठीक पहले देवजी पटेल ने सांचौर में लगाया जोर, कहा- BJP की सरकार बने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1972501

Rajasthan Chunav 2023: मतदान से ठीक पहले देवजी पटेल ने सांचौर में लगाया जोर, कहा- BJP की सरकार बने

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023​: मतदान से ठीक पहले सांचौर में देवजी पटेल ने जोर लगा दिया है. जी मीडिया की खास बातचीत में कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. लोगों की इच्छा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने.

Rajasthan Chunav 2023: मतदान से ठीक पहले देवजी पटेल ने सांचौर में लगाया जोर, कहा- BJP की सरकार बने

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023​: सांचौर से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल लगातार जनसंपर्क पर है और लोगों के बीच जाकर उनसे समर्थन मांग रहे हैं. जनसंपर्क अभियान के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा भाजपा प्रत्याशी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हो रहा है और भारी समर्थन भी मिल रहा है देवजी पटेल ने होतीगांव, रामपुरा, गोमी, चितलवाना, सांगड़वा, डावल गांवों में जनसंपर्क किया.

इस दौरान देवजी पटेल के समर्थन में बड़ी तादाद में विभिन्न तबकों के लोग समर्थन और साथ देते नजर आए. जी मीडिया की खास बातचीत में देवजी पटेल ने कहा कि माहौल बहुत अच्छा है. लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. लोगों की इच्छा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और राजस्थान में विकास के आयाम है जो गांव ढाणी तक पहुंचे और उनका लाभ मिले.

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी मतभेद और भेदभाव की राजनीति नहीं करती है. भाजपा की हमेशा से जनकल्याण कार्य करने की भूमिका रही है. देवजी पटेल का कहना है कि भाजपा के प्रति लोगों का दिनों दिन लगाव बढ़ता जा रहा है. लोग सही विचारधारा और सही प्रत्याशी को चिन्हित कर समर्थन दे रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान कहा कि यह मेरा केवल जनसंपर्क नहीं है. मेरे और जनता के अथाह प्रेम और दिल की आंतरिक रिश्तों का एक मिलन है. जिस पर मैं निरंतर रूप से हमेशा ध्यान केंद्रित करता हूं.

यह भी पढे़ं-

मरुधरा में PM मोदी-शाह-योगी समेत कई दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां, पढ़ें पल-पल अपडेट

 मिशन मरुधरा: तुष्टिकरण बना ध्रुवीकरण, BJP उठा रही हार्डकोर हिंदुत्व का मुद्दा, सनातन का ढोंग कर रही कांग्रेस

Trending news