Rajasthan: 25 साल की लड़की के चलते कट गया चार बार के विधायक बाबूलाल बैरवा का टिकट, प्रियंका गांधी का रहा रोल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1940629

Rajasthan: 25 साल की लड़की के चलते कट गया चार बार के विधायक बाबूलाल बैरवा का टिकट, प्रियंका गांधी का रहा रोल

राजस्थान के अलवर की एक युवा नेत्री अचानक सुर्खियों में आ गई. चार बार के विधायक बाबूलाल नागर का टिकट काटकर कांग्रेस ने 25 साल की युवा नेत्री संजना जाटव को टिकट दे दिया.

Rajasthan: 25 साल की लड़की के चलते कट गया चार बार के विधायक बाबूलाल बैरवा का टिकट, प्रियंका गांधी का रहा रोल

Kathumar Alwar Vidhansabha Seat: राजस्थान के अलवर की एक युवा नेत्री अचानक सुर्खियों में आ गई. चार बार के विधायक बाबूलाल नागर का टिकट काटकर कांग्रेस ने 25 साल की युवा नेत्री संजना जाटव को टिकट दे दिया. इसके बाद अचानक से संजना जाटव सुर्खियों में आ गई है.

दरअसल अलवर के कठूमर से संजना जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है. संजना जाटव ने एलएलबी की पढ़ाई की है और वह अलवर जिला परिषद के सदस्य भी है. कांग्रेस ने एससी वर्ग की इस युवा नेत्री पर दांव खेला है. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी की पहल पर संजना जाटव को टिकट दिया गया है. संजना पिछले कुछ वक्त से कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता है. प्रियंका गांधी के संपर्क में भी है, लिहाजा इसी की वजह से उन्हें संगठन में भी तवज्जों दी जा रही है.

आपको बता दें कि संजना जाटव प्रियंका गांधी की लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान से भी जुड़ी हुई है. संजना ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और लड़कियों के बीच प्रियंका गांधी के अभियान को आगे बढ़ा रहीं हैं और उनके उनकी सक्रियता से प्रियंका गांधी भी खासी खुश बताई जा रही है. ऐसे में उन्हें कठूमर से पार्टी ने टिकट देकर भरोसा जताया है.

भाजपा के संपर्क में बाबूलाल बैरवा

वहीं दूसरी ओर संजना जाटव को टिकट देने से बाबूलाल बैरवा के समर्थकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि बाबूलाल बैरवा कांग्रेस से बगावत कर सकते हैं. उनके भाजपा से संपर्क होने की भी चर्चाएं तेज है.

Trending news