Rajasthan Politics: गृह मंत्री अमित शाह से मिले सांसद राजकुमार रोत, आदिवासी रेजिमेंट की मांग उठाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2559867

Rajasthan Politics: गृह मंत्री अमित शाह से मिले सांसद राजकुमार रोत, आदिवासी रेजिमेंट की मांग उठाई

Dungarpur News: राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से सांसद राजकुमार रोत ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात की. इस दौरान रोत ने सिख और जाट रेजिमेंट की तर्ज पर आदिवासी रेजिमेंट की मांग उठाई.

Dungarpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत ने आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की. सांसद राजकुमार ने गृह मंत्री अमित शाह से आदिवासी क्षेत्र की समस्याओं, विकास पर चर्चा करने के साथ सिख और जाट रेजिमेंट की तर्ज पर आदिवासी रेजिमेंट की उठाई मांग भी उठाई है. 

आदिवासी रेजिमेंट शुरू करने की रखी मांग
सांसद राजकुमार रोत ने बताया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर समय मांगा गया था, जिस पर आज रविवार को पार्लियामेंट ऑफिस में 3 मिनट की मुलाकात हुई. इस दौरान उनसे आदिवासी क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई. सांसद ने बताया कि जाट और सिख रेजिमेंट की तरह की आदिवासी रेजिमेंट शुरू करने की मांग रखी है. जिस पर उन्होंने सकारात्मक विचार करने की बात कही है. 

आदिवासियों को बेवजह किया जा रहा परेशान- रोत
वहीं, 2020 में डूंगरपुर जिले में नेशनल हाईवे 48 पर काकरी डूंगरी दंगों के केस वापस लेने के केंद्र सरकार की मंजूरी जारी करने की मांग उठाई. रोत ने बताया कि राज्य सरकार के अधीन केस ने राहत मिली है, लेकिन नेशनल हाइवे के केस केंद्र सरकार के पास पेंडिंग है. वहीं, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों में जमीन अधिग्रहण कर आदिवासियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. अतिरिक्त आर्मी लगाकर अत्याचार हो रहा है. सांसद ने बताया कि बातचीत के बाद उन्होंने सभी बातों पर विचार करने का भरोसा दिलाया और बातचीत पॉजिटिव रही. 

ये भी पढ़ें- नहीं था पति...ससुराल वाले पत्नी का कर आए अंतिम संस्कार, जलती चिता देखे चीख...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news