Rajasthan: 5 साल में लखपति से करोड़पति हुए आदिवासी नेताजी! पत्नी और बच्चे भी लखपति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1948486

Rajasthan: 5 साल में लखपति से करोड़पति हुए आदिवासी नेताजी! पत्नी और बच्चे भी लखपति

प्रतापगढ़ विधानसभा चुनाव में नामांकन के आखरी दिन साेमवार काे प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा.

Rajasthan: 5 साल में लखपति से करोड़पति हुए आदिवासी नेताजी! पत्नी और बच्चे भी लखपति

Pratapgarh Vidhansabha Seat: प्रतापगढ़ विधानसभा चुनाव में नामांकन के आखरी दिन साेमवार काे प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. प्रतापगढ़ विधानसभा से तीनों प्रमुख पार्टियों के प्रतियाशी ने दिए अपने शपथ पत्र भी जमा करवाएं.

नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में खुलासा हुआ कि कांग्रेस विधायक व प्रतियाशी रामलाल मीणा के पास 5 कराेड़ 84 लाख रुपए ओर उनकी दाेनाें पत्नियाें तथा बेटे के पास 3 कराेड़ 80 लाख रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 के मुकाबले विधायक रामलाल मीणा ओर उनकी पत्नी की संपत्ति पांच गुना से ज्यादा बढ़ गई. रामलाल मीणा ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. शपथ पत्र के अनुसार रामलाल मीणा के पास 4.30 कराेड़ रुपए की चल और 1.54 कराेड़ रुपए की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी गेंदादेवी के पास 1.82 कराेड़ रुपए, दूसरी पत्नी इंद्रादेवी के पास 1.90 कराेड़ रुपए और बेटे प्रदीप के पास 7.50 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति है. जबकि दाे बेटे-बेटी के पास संपत्ति शून्य है.

विधायक रामलाल मीणा ने 2018 के चुनाव में दिए गए शपथ पत्र में खुद के नाम पर 95 लाख 57 हजार, 214 रुपए की संपत्ति बताई थी. इसमें से चल संपत्ति 94 लाख 87 हजार 214 रुपए थी. इन पांच साल में सबसे ज्यादा इजाफा चल संपत्ति में हुआ, जाे बढ़कर 4 कराेड़ 30 लाख 63 हजार रुपए हाे गई. वहीं वर्ष 2018 में पत्नी की संपत्ति 36 लाख 91 हजार रुपए बताई थी. विधायक रामलाल पर विभिन्न बैंकाें और अन्य से 1 कराेड़ 87 लाख रुपए का कर्जा है. वहीं लेनदारी के रूप में विभिन्न लाेगाें पर उनके 1 कराेड़ 74 लाख 67 हजार 500 बकाया चल रहे हैं.

विधायक रामलाल मीणा और उनकी पत्नियाें-बच्चाें की संपत्ति

चल संपत्ति
नाम             नकद             बैंक खाताें में

रामलाल             1 लाख 50 हजार 4 लाख 39 हजार 669
पत्नी गेंदादेवी 1.25 लाख 5145

पत्नी इंद्रादेवी 1.30 लाख 5 लाख 44 हजार 390
पुत्र प्रदीप            50 हजार             शून्य

पुत्री गुंजन            शून्य             शून्य
पुत्र इशांत            शून्य             शून्य

साेने-चांदी के जेवरात

खुद             5 लाख 50 हजार            
पत्नी गेंदादेवी 17 लाख 45 हजार

पत्नी इंद्रादेवी 19 लाख 95 हजार
कुल चल संपत्ति
खुद             4 कराेड़ 30 लाख 63 हजार            

पत्नी गेंदादेवी 18 लाख 75 हजार
पत्नी इंद्रादेवी 26 लाख 69 हजार

पुत्र प्रदीप            50 हजार
अचल संपत्ति आवासीय, कृषि एवं अन्य भूमि की कुल कीमत
खुद             1 कराेड़ 54 लाख रुपए

पत्नी गेंदादेवी 1 कराेड़ 64 लाख रुपए
पत्नी इंद्रादेवी 1 कराेड़ 64 लाख रुपए

पुत्र प्रदीप            7 लाख रुपए
बैंक लाेन और अन्य बकाया
रामलाल             1 कराेड़ 87 लाख रुपए

पत्नी गेंदादेवी 78 लाख 16 हजार रुपए
पत्नी इंद्रादेवी 91 लाख 12 हजार रुपए

पुत्र प्रदीप            शून्य
डंपर, स्कार्पियाे और
जेसीबी अादि वाहन 2 कराेड़ 38 लाख 68 हजार रुपए

विधायक रामलाल पर देवगढ़ थाने में दर्ज है आपराधिक केस

विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा पर देवगढ़ थाने में वर्ष 2021 में मामला दर्ज हुआ था. इसमें भादसं की धारा 269, 336, राजस्थान महामारी अधिनियम की धारा 3, 4 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 लगाई गई थी. भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीणा और उनकी पत्नी की पांच साल में 51 लाख 94 हजार 284 रुपए की आय बढ़ी .

भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीणा की संपत्ति

प्रतापगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीणा और उनकी पत्नी की पांच साल में 51 लाख 94 हजार 284 रुपए की आय बड़ी है. साल 2018 में जब विधानसभा चुनाव में हेमंत ने नामांकन किया था तो उनकी संपत्ति तीन करोड़ 14 लाख 96 हजार 292 रुपए थी. वहीं शनिवार को किए गए नामांकन के दौरान हेमंत ने अपने और अपनी पत्नी कि कुल संपत्ति तीन करोड़ 66 लाख 90 हजार 576 रुपए दर्ज की है. हांलांकि इस बिच उन्होंने बैंक से 14 लाख रुपए का कर्ज भी लिया है.
भाजपा प्रत्याशी हेमंत का सम्पत्ति ब्यौरा

दो करोड़ 67 लाख 570 की सम्पत्ति के मालिक हैं. भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीणा के पास पत्नी सहित कुल 3 करोड़ 66 लाख 90 हजार 576 की चल-अचल सम्पत्ति है. नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में किए उल्लेखानुसार हेमंत के पास कुल 2 करोड़ 38 लाख 67 हजार 570 रुपए वहीं पत्नी के पास कुल 01 करोड़ 28 लाख 23 हजार 6 रुपए की चल अचल सम्पत्ति है.

कुल संपत्ति : 2.67 करोड़

पत्नी की संपत्ति : 01.28 करोड़
चल संपत्ति : 27,98,576

अचल संपत्ति : 3,38,92,000
आभूषण : 4,00000

वाहन : 7,70,000
आपराधिक केस :नहीं

बैंक कर्ज : 14,00000

मांगीलाल की संपत्ति

भारत आदिवासी परिवार के मांगीलाल के पास 10 हजार रुपए नगद, बैंक खाते में जमा दस हजार रुपए, तिस हजार की एक मोटर साइकिल, पत्नी के पास पांच हजार नगद, बैंक खाते में सात हजार रुपए, एक तोले का मंगलसूत्र, आधे तोले के कान के झुमके और दो किलो चांदी दो लाख रुपए के है.

मांगीलाल मीणा पर 2014 में सामूहिक रूप से हंगामा करने का सालमगढ़ थाने में मामला दर्ज है जिसमे वह दोष मुक्त हो गए है. इसके अलावा साल 2018 में भी सालमगढ़ थाने में दो मामले दर्ज है जिसमें जानलेवा हमला, सामूहिक रूप से हंगामा, सार्वजनिक विवाद सहित कई धाराओं में मामले दर्ज है जो विचाराधीन है. एक मामला साला 2020 में भी जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा दर्ज किया हुआ है. इसके साथ ही मांगीलाल के ऊपर सिविल न्यायालय में भी दो मामले दर्ज है जिसमें से एक में वह दोष मुक्त और एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें

जानें सीएम अशोक गहलोत के पास, कितना है सोना, चांदी और नगदी,यहां से मिला अपडेट

नामांकन करने पहुंची ममता भूपेश पर JCB से बरसाए गए फूल, नॉमिनेशन के बाद बीजेपी के विक्रम बंशीवाल पर दिया बड़ा बयान

Trending news