Rajasthan Election 2023: शुभ मुहूर्त में नामांकन भरेंगे 'नेताजी', जन्मपत्री-राशि भी दिखा रहे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1937601

Rajasthan Election 2023: शुभ मुहूर्त में नामांकन भरेंगे 'नेताजी', जन्मपत्री-राशि भी दिखा रहे

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार-जीत का फैसला टिकट और मतदाता पर होता है लेकिन इससे भी ज्यादा 'नेताजी' शुभ-अशुभ मुहूर्त का ध्यान रख रहे हैं. यही कारण है कि प्रदेश में नेताजी नामांकन सहित हर काम मुहूर्त से कर रहे हैं.

Rajasthan Election 2023: शुभ मुहूर्त में नामांकन भरेंगे 'नेताजी', जन्मपत्री-राशि भी दिखा रहे

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में हार-जीत का फैसला टिकट और मतदाता पर होता है लेकिन इससे भी ज्यादा 'नेताजी' शुभ-अशुभ मुहूर्त का ध्यान रख रहे हैं. यही कारण है कि प्रदेश में नेताजी नामांकन सहित हर काम मुहूर्त से कर रहे हैं. मरुधरा के महासमर में कांग्रेस बीजेपी की फौज मैदान में उतर गई है. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं.

 30 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करना शुरू हो गए हैं.. नामांकन भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है. ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही तमाम दलों के उम्मीदवार एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने ज्योतिषाचार्यों से संपर्क कर नामांकन का शुभ मुहूर्त निकलवाएं हैं. राशि और जन्मपत्री के आधार पर वे नामांकन का शुभ दिन और समय तय किए हैं. 

यह भी पढ़ें- BJP की तीसरी सूची का काउंट डाउन शुरू! 36 घंटे बाद कभी भी आ सकती है लिस्ट

 

ज्योतिषाचार्य पंडित बंशीलाल शास्त्री का कहना है कि किसी भी शुभ कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व शुभ मुहूर्त देखने की मान्यता रही है. शुभ मुहूर्त में प्रारंभ किया गया कार्य सिद्ध होता है. इससे राजयोग में वृद्धि होती है और यश- मान-पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है. इसलिए नेता नामांकन से पहले अपनी जन्मपत्री या राशि के आधार पर शुभ मुहूर्त पता कर रहे है.

12 राशियों के अनुसार शुभ दिन
1 नवंबर: चतुर्थी बुधवार मृगशीर्ष नक्षत्र करवा चौथ का चंद्रमा वृष राशि में दोपहर 4:11 तक रहेगा. इस दिन अमृत योग सर्वार्थ सिद्धि नमक बेहद शुभ योग बन रहा है. यह दिन मेष, वृष, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु मकर, मीन राशि वाले नेताओं के लिए शुभ रहेगा. कुमार योग नामक शुभ योग रहेगा. इस दिन मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि के लिए शुभ योग बन रहा है.

2 नवंबर: पंचमी तिथि के साथ ही गुरुवार आद्रा नक्षत्र चंद्रमा मिथुन राशि शुभ रहेगा. शिवयोग सिद्धि योग बन रहा है. यह दिन मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि के नेताओं के लिए शुभ रहेगा. इस दिन वे नामांकन भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: फाइनल होनें लगी बीजेपी-कांग्रेस की नई लिस्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

3 नवंबर षष्ठी शुक्रवार पुनर्वसु नक्षत्र चंद्रमा मिथुन राशि रवि योग

4 नवंबर: शनिवार सप्तमी तिथि पुष्य नक्षत्र सुबह 07:57 पर आ जाएगा. पुष्य नक्षत्र को अमरेज्य भी कहा गया है. यह नक्षत्रों का राजा है. पुष्य का अर्थ पोषण करना होता है यह वृष, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए.

5 नवंबर रविवार पुष्य नक्षत्र अष्टमी तिथि शुभ योग कालाष्टमी श्री वत्स योग चंद्रमा रवि पुष्य योग सर्वार्थ सिद्धि योग चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा. यह दिन वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि के नेताओं के लिए यह योग शुभ रहेगा.

6 नवंबर नवमी सोमवार आश्लेषा में नक्षत्र शुक्ल योग चंद्रमा कर्क राशि के दोपहर 1:22 तक उसके पश्चात सिंह ( राशि में रहेगा. शुभ राशि दोपहर 1:22 तक वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन और दोपहर अ 1:22 के बाद शुभ राशि मेष, मिथुन, क कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन ज राशि के लिए रहेगी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: पूरी तरह सक्रिय हुई वसुंधरा राजे, प्रियंका गांधी को लिया आड़े हाथ, कहा- जब भी आती हैं...

नामांकन भरने से पहले प्रत्याशी मुहूर्त देखने के साथ ही नक्षत्र आदि के गुण अवगुण को लेकर भी ज्योतिषियों से सलाह ले रहे हैं. बात अगर की जाए तो भले ही पार्टियों ने टिकट देने में मुहूर्त का ध्यान नहीं रखा लेकिन टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी राजनीति के क्षेत्र में हर कदम मुहूर्त के अनुसार ही बढ़ा रहे हैं.

प्रत्याशियों का कहना है कि सनातन संस्कृति है ऐसे में मुहूर्त के अनुसार ही जब हर काम किए जाते हैं तो नामांकन क्यों नहीं मुहूर्त के अनुसार किया जाए.

Trending news