Rajasthan Chunav Result Winner List: तिजारा में बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ जीते, कांग्रेस को दी मात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1987953

Rajasthan Chunav Result Winner List: तिजारा में बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ जीते, कांग्रेस को दी मात

Rajasthan Chunav Result 2023 Winner list: तिजारा में बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ जीत चुके हैं, कांग्रेस को मात दी है.

 

फाइल फोटो.

Rajasthan Chunav Result 2023 Winner List : तिजारा विधानसभा सीट अहीरवाल क्षेत्र के अलवर जिले की सबसे हॉट सीट में से एक है. यहां साल 2018 में बसपा के संदीप यादव ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के इमरान खान बनाम भाजपा के बाबा बालकनाथ  के बीच है. 2023 में इस सीट पर 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से 4.03 फीसदी ज्यादा है, पिछले चुनाव में यहां 82.08 प्रतिशत मतदान हुआ था. तिजारा में बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ जीत चुके हैं, कांग्रेस को मात दी है.

खासियत

तिजारा विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड जगमल सिंह यादव के नाम है. जगमाल सिंह यादव ने 1985 में पहली बार जीत दर्ज की. इसके बाद में 1990 और 1998 में भी विधायक चुने गए. वहीं अमीरुद्दीन अहमद खान के परिवार से भी पिता और पुत्र दोनों के नाम जीत का रिकॉर्ड दर्ज है.

जातीय समीकरण

तिजारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी आबादी यादव समाज की है. वहीं इसके बाद अनुसूचित जाति (एससी) और मुसलमान मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है. वहीं गुर्जर, बनिया और ब्राह्मण भी अपना सियासी प्रभाव रखते हैं.

विधानसभा चुनाव 2018

2018 के विधानसभा चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिला जहां कांग्रेस ने फिर से ऐमुद्दन उर्फ दुरु मियां को टिकट दिया तो वहीं बीजेपी ने संदीप दायमा को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं बसपा की ओर से संदीप कुमार यादव को टिकट मिला, जबकि समाजवादी पार्टी से फजल हुसैन चुनावी मैदान में उतरे. इस चुनाव में बसपा के संदीप कुमार यादव जीतने में कामयाब रहे और उन्हें 59,468 मत हासिल हुए जबकि कांग्रेस के ऐमुद्दन उर्फ दुरु मियां को 55,011 बीजेपी के संदीप दायमा को 41,345 और सपा के फजल हुसैन को 22,198 मत मिले. और उसके साथ ही इस चुनाव में बसपा के संदीप यादव की जीत हुई.

विधानसभा चुनाव 2013

2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रणनीति बदली और मामन सिंह को टिकट दिया, जबकि बसपा से एक बार फिर फजल हुसैन ही चुनावी मैदान में थे. वहीं कांग्रेस की ओर से अमीनुद्दीन यानी दुरु मियां ही चुनावी मैदान में उतरे. इस त्रिकोणीय संघर्ष में बीजेपी के मामन सिंह यादव चुनाव जीतने में कामयाब रहे, उन्हें 69,278 मत हासिल हुए जबकि बसपा के फजल हुसैन को 31,284 और कांग्रेस के दुरु मियां को 29,स172 मत हासिल हुए. उसके साथ ही भाजपा के मामन सिंह को मोदी लहर का फायदा मिला और वह जीत कर राजस्थान विधानसभा पहुंचे.

राजस्थान चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के देखें यहां

Trending news