राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की कोतवाली पुलिस ने 29 मार्च को हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया. हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी मृतक के दोस्त थे.
Trending Photos
Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की कोतवाली पुलिस ने 29 मार्च को हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया. हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी मृतक के दोस्त थे. आरोपियों ने मृतक के शरीर पर 10 बार चाकू से मारकर हत्या की थी.
यह भी पढ़ें-नवजात बच्ची को आधी रात में मां ने कीचड़ में फेंका, फिर ग्रामीणों ने दिखाई दरियादिली
बांसवाड़ा शहर के आंबावाडी क्षेत्र में गत 29 मार्च की रात को हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कोतवाली थाना पुलिस ने किया. इंदिरा कॉलोनी निवासी 24 साल के समीर खान की हत्या के आरोप में उसके ही साथ काम करने वाले कालिका माता क्षेत्र निवासी अजय पुत्र रामू भोई और मीतराज सिंह पुत्र दीपेश सिंह को जयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी अजय को आशंका थी कि समीर और उसकी पत्नी के बीच संबंध है. जिसके चलते उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों ने मृतक के शरीर पर 10 बार चाकू से वार किए और हत्या की. पुलिस को इन आरोपियों का सुराग वारदात स्थल पर मिले चश्में के आधार पर मिला. पुलिस ने चश्में के बारे में पूछताछ शुरू की तो यह अजय भोई का होना सामने आया, फिर पुलिस अजय के घर गई तो वहा पर वो नहीं मिला और उसका दोस्त मीतराज सिंह भी गायब मिला. फिर पुलिस ने इन दोनों की तलाश शुरू की, पुलिस की एक टीम गुजरात गई, तो पता चला की आरोपी जयपुर में है.
वहां पर आरोपियों ने ऑटो चालक से मोबाइल लेकर बांसवाड़ा में अपने परिचित से संपर्क किया. उसका पता बांसवाड़ा पुलिस को लगा, पुलिस ने ऑटो चालक से संपर्क किया और जयपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी और दोनों आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया. यह पूरा खुलासा एसपी राजेश कुमार मीणा और डीएसपी सुर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान ने किया है.
यह भी पढ़ें-पायलट का बड़ा बयान, कहा- राजनीतिक पार्टियां धर्म और जाति के आधार पर लोगों को चाहती हैं बांटना
राजेश कुमार मीणा एसपी बांसवाडा ने बताया कि 29 मार्च की रात को कोतवाली थाने में 1 सूचना मिली थी कि 1 व्यक्ति का मर्डर हुआ है. सूचना पर हमारी पूरी टीम मौके पर पहुंची, हमने मृतक की पहचान कर ली. मृतक समीर अंसारी जो यूपी का रहने वाला है और पिछले 10 साल से यहां पर काम करता था. फिर टीमें बनाकर सभी जगह तलाश शुरू की. मौके पर मिले चश्में के आधार पर हमें आरोपियों तक पहुंचाया. दो आरोपियों को जयपुर पुलिस की मदद से अजय और मीतराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अजय और मृतक के बीच में आपसी रंजिश इस हत्या की वजह बनी.
Reporter- Ajay Ojha