कोटड़ीः चारभुजा मंदिर में इस खास तरीके से मनाई जा रही दीपावली, रंगोलियों से सजाकर जग-मग हुए 11,000 दीपक
Advertisement

कोटड़ीः चारभुजा मंदिर में इस खास तरीके से मनाई जा रही दीपावली, रंगोलियों से सजाकर जग-मग हुए 11,000 दीपक

राजस्थान के मेवाड़ अंचल की आस्था के सबसे बड़े धाम भगवान कोटड़ी श्याम चारभुजा नाथ जी मंदिर परिसर में पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ रविवार को धनतेरस पर विशाल दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. 

कोटड़ीः चारभुजा मंदिर में इस खास तरीके से मनाई जा रही दीपावली, रंगोलियों से सजाकर जग-मग हुए 11,000 दीपक

कोटड़ीः राजस्थान के मेवाड़ अंचल की आस्था के सबसे बड़े धाम भगवान कोटड़ी श्याम चारभुजा नाथ जी मंदिर परिसर में पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ रविवार को धनतेरस पर विशाल दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इस मौके पर नृसिंह द्वारा के महंत सनातन दास और जयपुर से आए संत आनंद दास ने भक्तों की मौजूदगी में प्रदेश के सबसे बड़े दीपक को प्रज्वलित किया. चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया ने बताया की भक्तों के सहयोग से चारभुजानाथ मंदिर परिसर में गोबर और पीली मिट्टी से सवा पांच फीट ऊंचे व 9 फीट चौड़े विशाल दीपक का निर्माण किया गया.

 जिसे रविवार को धनतेरस पर्व पर संध्या आरती के बाद शुभ मुहूर्त में प्रज्वलित किया गया. कस्बे के प्रत्येक घर से भक्तजनों द्वारा इस दीपक में तेल और घी डाला जाता है. यह विशाल दीपक छोटी दीपावली तक प्रज्वलित रहेगा. दो फिट लंबी बाती से दीपक को प्रज्वलित किया गया. इसे बनाने में 2 कारीगरों ने 3 मजदूरों के सहयोग से 5 दिन का समय लगा. इसे 2000 गारे की ईटें, गाय का गोबर और पीली मिट्टी काम में ली गई. 

इस मौके पर ट्रस्ट सचिव श्याम सुंदर चेचानी ,रामप्रसाद वैष्णव ,पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र तेली ,पूर्व सरपंच दुर्गालाल टेलर , समाजसेवी ओम प्रकाश पालीवाल ,पुजारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. दीपावली पर ग्यारह हजार दीपक से रोशन होगा कोटडी श्याम मंदिर. कस्बेवासियों द्वारा चारभुजामंदिर में दीपावली पर लक्ष्मीपूजन के दिन आज आकर्षक रंगोली से सजाकर 11,000 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे. जिनकी रोशनी में चारभुजामंदिर जगमगाएगा.

ये भी पढ़ें- झुंझुनूं: शहीद रोहिताश्व कुमार का पोषाणा गांव में होगा अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने 10 KM की तिरंगा रैली निकालकर दी श्रद्धांजलि

Reporter- Mohammad Khan

 

Trending news