बांसवाड़ा जिले में 100 से अधिक भेड़ों की मौत का मामला सामने आया है. इन सभी भेड़ों की मौत फूड पॉइजनिंग की वजह से हुई है.
Trending Photos
Banswara: बांसवाड़ा जिले में 100 से अधिक भेड़ों की मौत का मामला सामने आया है. इन सभी भेड़ों की मौत फूड पॉइजनिंग की वजह से हुई है. मौके पर पशु चिकित्सकों की एक टीम अन्य भेड़ों का इलाज कर रही है. वहीं, जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आबापुरा के बारिया गांव में मध्यप्रदेश से आए गड़रियों के डेरे में दो दिन में 100 से अधिक भेड़ों ने दम तोड़ दिया. एक के बाद एक भेड़ों के मरने की सूचना पर पशुपालन विभाग की चार डॉक्टरों की टीम ने गांव में कैंप कर बीमार भेड़ों का इलाज शुरू कर दिया है. चिकित्सकों ने बताया कि 20 भेड़ों का पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि भेंड़ों ने खेतों में पड़ी लहसुन खाई थी. लहसुन में सल्फर ज्यादा होता है. ज्यादा मात्रा में लहसुन खाने के बाद भेड़ों को सल्फर की मात्रा बढ़ने पर फूड पाइजनिंग हुई, जिससे एक के बाद एक भेड़ें दम तोड़ने लगी.
4 टोले में 700 से ज्यादा भेड़े
मध्यप्रदेश के घाटा बिलोद से गड़रियों के 4 टोले में 700 से ज्यादा भेड़ें लेकर सोमवार शाम को आंबापुरा के बोरिया गांव पहुंचा. गड़रियों के टोले के रामूजी ने बताया कि वह मूल रूप से पाली के हैं, लेकिन बरसात से पहले भेड़ों को लेकर एमपी गए थे. एमपी में खेतों की लहसुन भेड़ों ने खाई. बांसवाड़ा में प्रवेश से पहले भेंड़ों की तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर निजी वाहन से बीमार भेड़ों को बांसवाड़ा लेकर आए. सोमवार को 80 भेड़ों ने दम तोड़ दिया. वहीं, मंगलवार को 10 से 15 से अधिक भेंड़ों की मौत हो गई.
4 डॉक्टर और 8 पशुधन सहायकों की टीम जुटी
भेड़ों के दम तोड़ने की सूचना पर पशुपालन विभाग से डॉ. विशाल मेहता, डॉ. रतन बंसल, डॉ. राजपाल, डॉ. पंकज पांडे, डॉ. उपकार चौधरी के अलावा 8 पशुधन सहायक मौके पर पहुंचे और रात को कैंप किया. भेड़ों के लगातार दम तोड़ने की वजह जानने के लिए मौके पर ही 15 से ज्यादा भेंड़ों का पोस्टमार्टम किया गया. मंगलवार को भी विभाग का कैंप जारी रहा, जिन भेंड़ों में जहर कम फैला था उनका उपचार कर बचा लिया गया.
बांसवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र रैगर ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. पशु चिकित्सक इलाज कर रहे हैं. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि इन्होंने लहसुन खाया था जिस कारण से फूड प्वाइजनिंग हुई है. वहीं, सरकारी सहायता किस प्रकार प्रदान की जाए उस पर भी चर्चा की जा रही है.
Report- Ajay Ojha
यह भी पढ़ें- पहले प्रेमी संग भागी विवाहिता, पति ने की दूसरी शादी तो पहुंची घर, ग्रामीणों ने लोहे के खंभे से बांधा
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें