Banswara news: जानामेड़ी गांव में कुछ दिन पहले भैरवजी मंदिर के पुजारी रणछोड़ की हत्या की गई थी.इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने पुलिस हिरासत में भागने का प्रयास किया.पर नाकाम रह गए.
Trending Photos
Banswara news: बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जानामेड़ी गांव में कुछ दिन पहले भैरवजी मंदिर के पुजारी रणछोड़ की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जब इन तीनों आरोपियों को गुजरात के अहमदाबाद से बांसवाड़ा ला रही थी, तभी बांसवाड़ा शहर के नजदीकी तीनों आरोपियों ने बाथरूम जाने के बहाने गाड़ी रूकवाई और सदर थाना प्रभारी की पिस्टल छीन कर और हमला कर भागने का प्रयास किया.
#banswara : भैरवजी मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, गुजरात के अहमदाबाद से 3 आरोपियों को किया अरेस्ट @BanswaraPolice #RajasthanWithZee pic.twitter.com/1P1sQqOpf1
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 7, 2024
इस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया पर वह रुके नहीं, जिस पर डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने उन्हे चेतावनी दी पर वो पुलिस पर फायर करने की पोजिशन पर आ गए. जिस पर डीएसपी से फायरिंग की, जिस पर आकाश नाम के आरोपी के पैर पर गोली लगी और वो घायल हो गया , पुलिस ने उसे पकड़ा. वहीं, दो आरोपी भागने लगे जिस लाए जाब्ते ने उन्हे पकड़ने के दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए.
तीनों घायल आरोपियों को पुलिस ने शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है,इस हत्या के मामले में 19 वर्षीय नरेश पुत्र लक्ष्मण और 25 वर्षी शैलेश और 26 वर्षीय आकाश को गिरफ्तार किया था.
आकाश मुख्य आरोपी है,और इन्होंने भगाने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस से फायरिंग कर इनको पकड़ा है. एमजी चिकित्सालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी और डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ और सदर थाना अधिकारी दिलीप सिंह वह कोतवाल विक्रम सिंह मौजूद रहे. अभी चिकित्सालय में तीनों का इलाज जारी है.वहीं, गंभीर घायल आरोपी आकाश को उदयपुर रेफर किया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में अधिक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी