छात्रसंघ चुनाव 2022: बांसवाड़ा के 9 कॉलेजों में हो रहा मतदान, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1320054

छात्रसंघ चुनाव 2022: बांसवाड़ा के 9 कॉलेजों में हो रहा मतदान, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी

बांसवाड़ा जिले में आज 2 साल बाद छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं. इसको लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आज सुबह 8 बजे से जिले के 9 कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो चुका है. 

9 कॉलेजों में हो रहा मतदान

Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आज 2 साल बाद छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं. इसको लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आज सुबह 8 बजे से जिले के 9 कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो चुका है. जिसमें सभी छात्र छात्राएं मतदान करने आ रहे है. कहीं कॉलेजों में मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारें भी लगी हुई है, कहीं कॉलेज में मतदान करने के लिए इक्का-दुक्का छात्र आ रहे हैं. यह मतदान दोपहर 1 बजे तक होगा. 

वहीं इन सभी कॉलेजों के मुख्य गेट में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल को भी तैनात कर रखा है और साथ ही पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी रख रही है. इस बार जिले में एसटीएससी-एनएसयूआई गठबंधन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा यह तीनों छात्र संगठन मैदान में है. इन्होंने अपने-अपने प्रत्याशी सभी कॉलेजों में उतारे हैं. त्रिकोणीय मुकाबले में अब देखना है कि आज छात्र किसके पक्ष में मतदान कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Student Election: प्रतापगढ़ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में मतदान हुआ शुरू, 4 पदों पर हो रहा मुकाबला

जिले के गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, गोविंद गुरु कॉलेज, बांसवाड़ा गर्ल्स कॉलेज बांसवाड़ा, इंजीनियरिंग कॉलेज लोधा, एमबीडी कॉलेज कुशलगढ़, संस्कृत कॉलेज गनोड़ा, गांगड़तलाई कॉलेज, सज्जनगढ़ कॉलेज और छोटी सरवन कॉलेज में आज मतदान चल रहा है. इन 9 कॉलेजों में 10074 वोटर्स अपने मतदान का उपयोग आज करेंगे.

Reporter: Ajay Ojha

बांसवाड़ा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Aaj Ka Rashifal: आज शुक्रवार को धनु को काम में होगी परेशानी, कन्या किसी से कोई बात शेयर न करें

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर अशोक गहलोत बोले, मैं राजस्थान छोड़कर नहीं जाउंगा

बारां में काली सिंध नदी में आए उफान ने कई गांवों में मचाई तबाही, खान मंत्री लेंगे जायजा

Trending news