Baran: बारां में जिला प्रमुख ने दिए बेरोजगार संविदाकर्मियों को रोजगार देने के निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1463062

Baran: बारां में जिला प्रमुख ने दिए बेरोजगार संविदाकर्मियों को रोजगार देने के निर्देश

Baran News: बारां में जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने  बेरोजगार हुए 9 पंचायत सहायकों को वापस संविदा पर रखने के निर्देश दिए. पंचायत सहायकों ने जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया को अपना आवेदन प्रस्तुत किया और उस आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला प्रमुख  ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को आवश्यक कार्रवाई कर पुनः सेवा में लिए जाने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए.

उर्मिला जैन भाया

Baran News: बारां में जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने फिर से संवेदनशीलता दिखाते हुए बेरोजगार हुए 9 पंचायत सहायकों को वापस संविदा पर रखने के निर्देश दिए. जिसके बाद पंचायत सहायकों ने जिला प्रमुख का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की.

पंचायत सहायकों जावेद अली, संगीता जैन, निधि शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार आदि पंचायत सहायकों ने बताया कि अटरू पंचायत समिति के 3 ग्राम पंचायतों के नगर पालिका में शामिल हो जाने के कारण यहां के 9 पंचायत सहायक बेरोजगार हो गए थे और उनके परिवार के भूखे मरने की नौबत आ गई थी. ऐसी स्थिति में पंचायत सहायकों ने जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया को अपना आवेदन प्रस्तुत किया और उस आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला प्रमुख  ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को आवश्यक कार्रवाई कर पुनः सेवा में लिए जाने के आदेश मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जारी करने हेतु निर्देश दिए. 

जिला प्रमुख के निर्देशानुसार इन पंचायत सहायकों को निकटतम ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर समायोजन करने के आदेश मुख्य कार्यकारी अधिकारी के द्वारा जारी किए गए. इन पंचायत सहायकों में एक दिव्यांग पंचायत सहायक साजिद हुसैन ने जिला प्रमुख का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दिव्यांगता का अभिशाप वह पहले से ही झेल रहे थे, ऐसी स्थिति में पंचायत सहायक की नौकरी का चला जाना उनके लिए एक महा अभिशाप बन गया था परंतु जिला प्रमुख ने मुझे एक नया जीवन प्रदान किया है. पुनः नौकरी प्राप्त करने वाले इन सभी नौ पंचायत सहायकों ने आज जिला परिषद में जिला प्रमुख से बैठकर उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिला प्रमुख ने इतनी त्वरित कार्रवाई करके 9 परिवारों को जीवनदान दिया है.

Reporter: Ram Mehta

यह भी पढे़ं- लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की खौफनाक सजा, युवक को पिलाया पेशाब, गर्म चिमटे से जलाया

Trending news