बारां: अटरू में तालाब की पाल पर अवैध अतिक्रमण, लगाई जा रही थी ट्यूबवेल प्रशासन कराया बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1584412

बारां: अटरू में तालाब की पाल पर अवैध अतिक्रमण, लगाई जा रही थी ट्यूबवेल प्रशासन कराया बंद

Baran News: बारां के अटरू क्षेत्र के कवाई कस्बे के छोटे तालाब पर अतिक्रमण रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है, तालाब की पाल पर एक अतिक्रमी द्वारा अवैध रूप से ट्युबेल लगवाया जा रहा था,

बारां:  अटरू में तालाब की पाल पर अवैध अतिक्रमण, लगाई जा रही थी ट्यूबवेल प्रशासन कराया बंद

Baran News: बारां के अटरू क्षेत्र के कवाई कस्बे के छोटे तालाब पर अतिक्रमण रूक नहीं रहा. ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर पुलिस लवाजमे के साथ  मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने अतिक्रमी को पाबंद कर ट्युबेल को बंद करवा दिया है, नायब तहसीलदार ने तालाब की पाल का जायजा लेकर पटवारी को अतिक्रमियों को चिन्हत करने के निर्देश दिए हैं, 

ग्रामीणों के अनुसार जब से बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा तालाब के सुद्रढीकरण विकास कार्य के लिए 11 करोड़ रुपए की घोषणां हुई, उसके बाद से ही अतिक्रमी अपनी अपनी जगह सुनिश्चित करने में लगे हुए है,तालाब के अंदर ग्रेवल भर कर कच्चा पक्का निर्माण कार्य करने में लगे हुए है, एक अतिक्रमी द्वारा तालाब की पाल पर ट्युबेल लगाने का प्रयास कर रहा था,

जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्धारा सरपंच चंपालाल चंदेल को की गई,सरपंच ने मौके पर पहुंच कर ट्युबेल मशीन को बंद करने के निर्देश दिये लेकिन अतिक्रमी ने सरपंच के जाने के थोडी देर बाद ही ट्युबेल मशीन को फिर से चालू कर दिया.

ग्रामीणों द्वारा हालात से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस लवाजमे के साथ मौके पर पहुंचे नायबतहसीलदार मोहनलाल पंकज,ने ट्युबेल मशीन को बंद करवा दिया है, पटवारी विजेंद्र सहरिया ने मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट तैयार की गई.

नायब तहसीलदार मोहनलाल पंकज ने बताया की कस्बे की गैर मुमकिन  तालाब की पाल पर अवैध रूप से किशनलाल वैष्णव  अपने मकान के पीछे अतिक्रमण की नियत से ट्युबेल मशीन लगवा रहा था जिसे उच्च अधिकारियों के निर्देश पर  तुरंत ही बंद करवा दिया है,अतिक्रमी को आगे भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत देते हुए पाबंद किया है.

ये भी पढ़ें- Luck : 50 साल के इंतजार के बाद बदली किस्मत, एक लॉटरी से बुजुर्ग बन गया लखपति

 

Trending news