Baran: घर में लगी आग,फनीर्चर समेत नगदी जलकर खांक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2070784

Baran: घर में लगी आग,फनीर्चर समेत नगदी जलकर खांक

Baran news: शहर के अंबेडकर सर्किल के समीप चरीघाट रोड स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना की जानकारी मिलने से लोगो में हड़कंप मच गया. आग लगने से सूचना मिलने पर पुलिस ओर अग्निशमन की दमकल भी मौके पर पहुंची.

घर में लगी आग

Baran news: शहर के अंबेडकर सर्किल के समीप चरीघाट रोड स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना की जानकारी मिलने से लोगो में हड़कंप मच गया. आग लगने से सूचना मिलने पर पुलिस ओर अग्निशमन की दमकल भी मौके पर पहुंची. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से घर में लगा फर्नीचर समेत कमरे में रखी नगदी और ज्वेलरी भी जलकर खाक हो गई.

फर्नीचर जलकर राख 
सहायक अग्निशमन अधिकारी ओवेश शेख ने बताया कि रविवार को शहर के अंबेडकर सर्किल के समीप चरीघाट रोड स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग लपटों में तब्दील हो गई. आग लगने से घर में लगा फर्नीचर भी जल गया. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मकान मालिक का कहना था कि आग की चपेट में आने से अलमारी में रखी सोने चांदी की ज्वेलरी, करीब ढाई लाख रुपए नगदी तथा कई जरूरी दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए .

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 
इस दौरान अचानक धुंआ उठता देख परिवार के लोग दहशत में आ गए. इस दौरान आसपास के लोगों की भिड़ एकत्रित हो गई. लोगो ने इसकी सूचना पुलिस ओर फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने पर थानाधिकारी रामविलास मीना जाब्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड से अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. 

डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू 
इस दौरान मौके पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की मदद से करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिसकर्मी हरिप्रकाश ने घर में रखे एक गैस सिलेंडर को तुरंत बाहर निकाला. अग्निशमन अधिकारी ने बताया की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण ही लगी है.

यह भी पढ़ें:श्रीराम आ गए..... मेहंदीपुर बालाजी में  निकली भव्य कलश यात्रा

Trending news