Beawar: 6 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1178132

Beawar: 6 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने आरोपी को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर सौंपा है.

 Beawar: 6 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Beawar: जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश एवं वृत्ताधिकारी आईपीएस सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने आरोपी को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर सौंपा है. सिटी थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शहर के सेंदड़ा रोड स्थित फहतपुरिया दोयम में एक युवक अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है.

जिस पर शर्मा ने एक टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पुलिस की गाड़ी को देखकर युवक ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे धरदबोचा. पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद की  गई. जिस पर पुलिस ने फतेहपुरिया दोयम निवासी धर्म सिंह पुत्र अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच सदर थाना पुलिस को सौंप दी.

ये भी पढ़ें- Kherwada: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 336 बोतल बियर के साथ अन्य शराब की बोटलें बरामद

सदर थाना पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया. पुलिस आरोपी से इस बारे में पूछताछ करेगी की वह यह स्मैक कहां से लाया था और कहां पर सप्लाई देनी थी.

Report-Dilip Chouhan

Trending news