लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी, झालावाड़-बारां प्रमोद भाया ने ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2076711

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी, झालावाड़-बारां प्रमोद भाया ने ली बैठक

देश में सम्पन्न होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा क्षेत्र झालावाड-बारां के लिए नियुक्त किए गए लोकसभा समन्वयक, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा बुधवार को बारां जिले के चार ब्लॉकों में कांग्रेसजनों के साथ बैठकें ली गई. कांग्रेस जिला संग

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी, झालावाड़-बारां प्रमोद भाया ने ली बैठक

Baran News: देश में सम्पन्न होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा क्षेत्र झालावाड-बारां के लिए नियुक्त किए गए लोकसभा समन्वयक, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा बुधवार को बारां जिले के चार ब्लॉकों में कांग्रेसजनों के साथ बैठकें ली गई.

कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है तथा इसी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रमोद जैन भाया को लोकसभा क्षेत्र झालावाड-बारां का समन्वयक नियुक्त किया गया है. आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए चुनावी तैयारियों के सम्बन्ध में लोकसभा समन्वयक प्रमोद जैन भाया द्वारा 24 जनवरी बुधवार को बारां जिले के अन्ता, मांगरोल, किशनगंज एवं शाहबाद ब्लॉक में पहुंचकर कांग्रेसजनों के साथ बैठकें की गई. प्रमोद भाया द्वारा ली गई बैठकों के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, पूर्व विधायक किशनगंज विधानसभा श्रीमती निर्मला सहरिया, बारां-अटरू विधानसभा के पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा कांग्रेसजनों को सम्बोधित किया गया.

बैठक में अपने सम्बोधन के दौरान लोकसभा समन्वयक प्रमोद जैन भाया ने कहा कि भाजपा सरकार की विफलताओं एवं राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस शासन के दौरान लोकनायक अशोक जी गहलोत द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक आमजन के बीच में पहुंचाए तथा सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर आगामी समय में सम्पन्न होने जा रहे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जिस व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाया जाता है उसके पक्ष में पूर्ण तन-मन एवं ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए विजयी बनाने का कार्य करें.

यह रहे उपस्थित:- लोकसभा समन्वयक प्रमोद जैन भाया द्वारा अन्ता, मांगरोल, किशनगंज , शाहबाद ब्लॉक में कांग्रेसजनों की ली गई बैठकों के दौरान पीसीसी सचिव हंसराज मीणा उदपुरिया, प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस गिर्राज नागर हानीहेडा, ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश सुमन अन्ता, रामस्वरूप बैरवा, अजीज नाजा किशनगंज, धर्मेन्द्र यादव शाहबाद, नगर अध्यक्ष अन्ता ललित गालव, डॉ. इजहार खान सीमा, कार्यकारी महिला प्रदेशाध्यक्ष प्रियंका नन्दवाना, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा खान, कौशल किशोर सुमन, बाबू भाई बोहरा, रामस्वरूप सुंवालका, राधा किशन नागर, सोहनलाल चौरसिया, मण्डल अध्यक्ष नवनीत पंकज, रिंकेश मीणा, लालचंद मीणा, महावीर पांचाल, जसराज नागर, रामावतार गोयल, मनोज नागर रिझिंया, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष नरेन्द्र नन्दवाना, चेतन गौत्तम, अजय मेहता, मुकुटबिहारी सुमन, सुआलाल मेहता, उप प्रधान कौशल किशोर राठौर, गिरीश नागर, लियाकत अली मेव, सेवाराम मीणा, हरप्रीत सोढी, रविकान्त मीणा, डीसीसी उपाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, सतीश शर्मा एडवोकेट, बब्लेश जैन, रहीम खान, रईस खान, विनोद राठौर, सीताराम बामनिया, निसार खान, दिलावर खान समेत सैकडों की संख्या में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

भाया आज लेंगे इन ब्लॉकों की बैठकें:- लोकसभा समन्वयक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा आज बारां जिले के शेष रहे 4 ब्लॉक बारां, अटरू, छबडा एवं छीपाबडौद के कांग्रेसजनों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठके ली जाएगी. लोकसभा समन्वयक प्रमोद जैन भाया द्वारा 25 जनवरी गुरूवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बारां की बैठक प्रातः 11 बजे डीसीसी कार्यालय श्री जी का चौक, बारां पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अटरू की बैठक दोपहर 1 बजे बाबा रामदेव जी मंदिर सालपुरा रोड-अटरू पर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छबडा की बैठक दोपहर 3 बजे हिलव्यू होटल एण्ड रिसोर्ट छबडा मेें तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छीपाबडौद की बैठक सांय 5 बजे बालाजी त्रिवेणी धाम समेल, छीपाबडौद पर लोकसभा समन्वयक प्रमोद जैन भाया द्वारा ली जाएगी.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने सम्बन्धित ब्लॉक अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों से अपने-अपने ब्लॉकों में लोकसभा समन्वयक प्रमोद जैन भाया द्वारा लोकसभा चुनावों को लेकर ली जाने वाली बैठकों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नगर कांग्रेस कमेटी, मण्डल कांग्रेस के पदाधिकारियों, अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेसजनों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहते हुए बैठकों को सफल बनाने हेतु आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-

पूर्व CM गहलोत ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बताया पॉलिटिकल इवेंट, दिए ये तर्क...

बड़ा मंदिर चौक पर भव्य भजन संध्या का आयोजन, गोकुल के भजनों पर झूमे भक्त गण

Trending news