राजस्थान के बारां के केलवाड़ा क्षेत्र के रानीपुरा डैम के पास जंगल में जेसीबी से 200 बीघा जमीन के सैकड़ों हरे भरे पेड़ों को उखाड़ कर चारों तरफ पत्थरों का कोट कर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है.
Trending Photos
Kishanganj: राजस्थान के बारां के केलवाड़ा क्षेत्र के रानीपुरा डैम के पास जंगल में जेसीबी से 200 बीघा जमीन के सैकड़ों हरे भरे पेड़ों को उखाड़ कर चारों तरफ पत्थरों का कोट कर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें: तीन होटलों पर फायरिंग कर वाट्सअप नंबर छोड़ा, हर महीने 50 हजार भिजवाने की दी धमकी
केलवाड़ा इलाके में वन भूमि पर अतिक्रमण, पेड़ों का कटान, तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. केलवाड़ा रेंज के रानीपुरा डैम के पास करीब 200 बीघा में कच्चा कोट कर दिया गया है. जेसीबी से कई पेड़ उखाड़ दिए गये है और कई काट दिए गये है. इतना ही नहीं मौके पर बने सरकारी भवन को गिराकर पत्थरों को खुर्द-बर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें: दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी, शादी के 3 साल बाद टांके में कुदकर दी जान
रानीपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी की मदद से वनक्षेत्र का कच्चा कोट किया जा रहा है. यहां पर कई पेड़ जेसीबी से उखाड़ दिए गये हैं वही कई हरे पेड़ों का कटान किया गया है. रानीपुरा डैम निर्माण के समय बने भवन को गिराकर उसके पत्थरों को खुर्द बुर्द कर दिया गया है. केलवाड़ा रेंजर तरुण रावत ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. डीएफओ वी चेतन कुमार के मुताबिक मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्टर- राम मेहता