हिंदू देवी-देवताओं पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1193388

हिंदू देवी-देवताओं पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर नामा ने बताया कि चार-पांच दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंदू धर्म को निशाना बनाते हुए देवी-देवताओं को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट  सोशल मिडिया पर किये

हिंदू देवी-देवताओं पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Baran : राजस्थान के बारां में सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंदू समाज के देवी देवताओं को लेकर अभद्र पोस्ट किए जिसको लेकर शहर कोतवाली पर हिंदूवादी अग्रिम संगठनों ने घेराव कर जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे लोगों की इस दौरान सीआई मांगे लाल यादव से काफी बहस भी हुई.

भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर नामा ने बताया कि चार-पांच दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंदू धर्म को निशाना बनाते हुए देवी-देवताओं को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट  सोशल मिडिया पर किये. जिन्हें लेकर हिंदूवादी संगठन के प्रतिनिधियों ने शहर कोतवाली में 4 दिन पहले ही रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी, लेकिन आरोपियों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.

इसी से आक्रोशित होकर आज हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और साथ ही चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो सोमवार को विभिन्न संगठनों की बैठक आहूत कर मंगलवार को बारां बंद करवाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर सीआई मांगे लाल यादव ने बताया कि अभद्र पोस्टों को लेकर नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्टर - राम मेहता

ये भी पढ़ें : शादी में खाना खाकर लौट रहे युवक की गर्दन पर मारी गोली, बाइक पर अस्पताल पहुंचा युवक लेकिन नहीं बची जान

Trending news