2 सितंबर शुक्रवार को सभी मजदूर जेल कॉलोनी स्थित रामदेव जी मंदिर पर इकट्ठे होकर, वहां से ट्रैक्टरों से जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय आकर प्रदर्शन करेंगे.
Trending Photos
Baran : बारां के अटरू में ट्रैक्टर मजदूर यूनियन का प्रशासन के खिलाफ ट्रैक्टर और मजदूरों को जबरन परेशान करने के खिलाफ 2 अक्टूबर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. ट्रैक्टर मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी दिलावर ने बताया की आज खेडली गंज स्थित पंचमुखी हनुमान जी मंदिर पर मीटिंग का आयोजन किया गया.
बैठक में लगभग 300 ट्रैक्टर मजदूर यूनियन के सदस्य एकत्र हुए और उन्होंने निर्णय लिया की ट्रैक्टर मजदूर जो पत्थर और मिट्टी का काम करते हैं, उनको प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है, जिससे काफी लंबे समय से ट्रैक्टर मजदूर बेरोजगार हो गए हैं, जिनके भूखे मरने की नौबत आ गई है.
मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि 2 सितंबर शुक्रवार को सभी मजदूर जेल कॉलोनी स्थित रामदेव जी मंदिर पर इकट्ठे होकर, वहां से ट्रैक्टरों से जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय आकर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देंगे.
बैठक में जगदीश औड देवीलाल औड अयूब भाई, ओम मारवाड़ा, फारुख भाई, रामचरण पारेता, सोनू औड कल्लू पंडित शिवदान मीणा ,राजाराम गुर्जर ,रूप सिंह ओड ,गजेंद्र गुर्जर ,चतुर्भुज औड रूपचंद बंजारा, राकेश कालबेलिया, डालू कालबेलिया, बबलू भाई ,रामबाबू औड समेत काफी संख्या में ट्रैक्टर मजदूर मौजूद रहे
रिपोर्टर- राम मेहता
बारां की खबरों के लिए क्लिक करें
अन्य खबरें
Aaj Ka Rashifal : आज बुधवार को गणेश जी मिथुन,मकर और कुंभ को देंगे खुशियां, जानें आपकी राशि का हाल