Barmer News: धोरीमन्ना पहुंचा BJP जन आक्रोश यात्रा रथ, गहलोत सरकार पर बोला हमला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1476580

Barmer News: धोरीमन्ना पहुंचा BJP जन आक्रोश यात्रा रथ, गहलोत सरकार पर बोला हमला

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के धोरीमन्ना मंडल में रथयात्रा पहुंची, जहां जांभोजी का मंदिर से भाजपा संगठन मंत्री के के बिश्नोई ने रथ को रवाना किया गया.

Barmer News: धोरीमन्ना पहुंचा BJP जन आक्रोश यात्रा रथ, गहलोत सरकार पर बोला हमला

Gudamalani, Barmer news: भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के धोरीमन्ना मंडल में रथयात्रा पहुंची, जहां जांभोजी का मंदिर से भाजपा संगठन मंत्री के के बिश्नोई ने रथ को रवाना किया गया.

के के विश्नोई ने कहा कि गहलोत सरकार झूठ और लूट की सरकार है, कुशासन के कारण राजस्थान की जनता परेशान है, जिसका राजस्थान भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. खारी, बुल, मीठड़ा, लोलो की बेरी होते हुए रथ यात्रा सुदाबेरी पहुंची, जहां महिलाओं ने रथ का स्वागत किया.

यह भी पढे़ं- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां जारी, अलवर के मालाखेड़ा में करेंगे बड़ी जनसभा, चार लाख लोगों के आने की है संभावना

लक्ष्मण वडेरा ने सुदाबेरी में संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 4 साल के शासन में जनता पर अत्याचार पर अत्याचार हो रहे हैं, जिसके बाद जनाक्रोश का रथ धोरीमन्ना पहुंचा, जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आलम जी मंदिर के दर्शन के बाद होली चौक में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें गुड़ामालानी प्रधान बिजलाराम ने 4 साल के कुशासन को लेकर जनता के सामने अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा कि राजस्थान के अंदर हर रोज बलात्कार की घटनाएं हो रही है. अन्य राज्यों के मुकाबले डीजल पेट्रोल का महंगा है किसानों को बिजली और पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसको लेकर जनता में आक्रोश व्याप्त है. 

ये लोग रहे उपस्थित
इस दौरान बाड़मेर जैसलमेर से पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, धोरीमन्ना मंडल अध्यक्ष जय किशन भादू, आलम नगर मंडल अध्यक्ष वभुताराम, महिला मोर्चा से सीता चौधरी, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र बोला, अनिल सेठिया, जवानाराम गोसाईवाल, गिरधारी लाल कुलदीप, ओम गोसाईवाल, अमराराम अहम्पा, सोहन सोनी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

Trending news