Barmer News Today: राजस्थान में बाड़मेर और बालोतरा जिले की आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब की धर-पकड़ के लिए चलाई जा रहे विशेष अभियान की तहत इस सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए केमिकल टैंकर में भरकर पंजाब से गुजरात लेकर जा रही भारी अवैध शराब को बरामद करने में सफलता हासिल की है.
Trending Photos
Barmer News: अवैध शराब माफिया लगातार पुलिस और आबकारी को चकमा देने के लिए तस्करी में नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. बाड़मेर और बालोतरा जिले की आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब की धर-पकड़ के लिए चलाई जा रहे विशेष अभियान की तहत इस सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए केमिकल टैंकर में भरकर पंजाब से गुजरात लेकर जा रही भारी अवैध शराब को बरामद करने में सफलता हासिल की है. आबकारी पुलिस ने केमिकल टैंकर चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है.
बाड़मेर जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक केमिकल टैंकर में अवैध शराब भरकर पंजाब से गुजरात की तरफ ले जाई जा रही है. इसके बाद बाड़मेर बालोतरा आबकारी वृत की टीमों ने पायला कला के पास मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर केमिकल टैंकर को रुकवा कर टैंकर चालक से सख्त पूछताछ की गई. तो चालक ने टैंकर में अवैध शराब होना स्वीकार किया.
यह भी पढ़ें- Jaipur: कोविड से अनाथ बच्चों को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए कैबिनेट मीटिंग के अन्य बड़े फैसले
इसके बाद आबकारी टीम ने टैंकर की तलाशी ली तो उसके अलग-अलग कंपार्ट में अवैध शराब के विभिन्न ब्रांडों की भारी मात्रा में शराब मिली. आबकारी पुलिस ने टैंकर को जब्त कर बाड़मेर जिला मुख्यालय आबकारी थाने लाया गया है. वहीं टैंकर चालक मांगीलाल पुत्र प्रहलाद राम बिश्नोई निवासी डाभल सांचौर के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.
गिरोह का पता लगा रही पुलिस
आबकारी पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी टैंकर चालक में पंजाब के जालंधर से गुजरात ले जाना बताया है. फिलहाल आबकारी टीम इस पूरे गिरोह का पता लगाने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल पर सीमा हैदर का बड़ा बयान, खोला पाकिस्तान का यह काला चिट्ठा