बाड़मेर: पद्मश्री मगराज जैन की आठवीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित, 29 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1425286

बाड़मेर: पद्मश्री मगराज जैन की आठवीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित, 29 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

Barmer News: बाड़मेर के समाजसेवी एवं सामाजिक पुरोधा पद्मश्री स्वर्गीय मगराज जैन की आठवीं पुण्य तिथि पर समारोह का आयोजन हुआ. 

पद्मश्री मगराज जैन की आठवीं पुण्यतिथि

Barmer News: बाड़मेर के समाजसेवी एवं सामाजिक पुरोधा पद्मश्री स्वर्गीय मगराज जैन की आठवीं पुण्य तिथि पर होटल कैलाश इंटरनेशनल सभागार हॉल में पद्मश्री मगराज जैन स्मृति एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव रिटायर्ड ब्रिगेडियर और पद्मश्री अनवर खान सहित कई अतिथि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर शमा बांधा. 

कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, शिक्षा, समाजसेवा, हस्तशिल्प, लोक कला और दिव्यांगता, पत्रकारिता इत्यादि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली उन्तीस प्रतिभाओं को पद्मश्री मगराज जैन अवार्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से मगराज जैन की यात्रा के बारे में अवगत करवाया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि मगराज जैन बाड़मेर के रतन थे, उनके प्रयासों से बाड़मेर के लोक कलाकारों को ख्याति मिली और मुकाम पर पहुंचाया. 

यह भी पढ़ें - सचिन पायलट का नाम लिये बिना अशोक गहलोत ने कसा तंज- महत्वकांक्षा होनी चाहिए, लेकिन एप्रोच का तरीका सही हो

पद्मश्री मंगराज जैन प्रमुख शिक्षाविद, दलित शोषित और वंचित वर्ग सहित गरीबों के हित-चिंतक, सामाजिक सेवा कार्यों में अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक लगे रहे और उन्होंने समाज के हर निचले तबके का जीवन ऊपर उठाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी उसी में लगा दी और उसी की बदौलत बाड़मेर जिले में श्योर संस्थान लगातार कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों के जीवन को ऊपर उठाने के लिए उन्नत कृषि के कार्य पर लगी हुई है. 

कार्यक्रम में बाडमेर जिले के दूर-दराज, क्षेत्र के किसान, पशुपालक, दस्तकार, दिव्यांग, कलाकार, वरिष्ठजन, स्वयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में शिरकत की है. इस दौरान श्योर संस्था के संयुक्त सचिव लता कछवाह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

खबरें और भी हैं...

Pratapgarh News : बीजेपी सांसद के थप्पड़कांड के बाद, विधायक मीणा का पीएम मोदी को पत्र, सांसद जोशी पर गंभीर आरोप

भीलवाड़ा: शादी के नाम पर माफिया मासूमों से करवा रहे वेश्यावृत्ति, परिजन बोले- लाडो को बचा लो

Khatu Shyam Ji Birthday: बाबा श्याम का जन्मदिन आज, देश-विदेश के फूलों से सजा मंदिर, उमड़ी भक्तों की भीड़

Trending news