प्रदेशभर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट घोषित कर जारी कर दिया है, जिसमें बाड़मेर जिले में फिफ्टी विलेजर्स संस्थान में पढ़ने वाले सूर्य प्रकाश ने 98.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है.
Trending Photos
Barmer: प्रदेशभर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट घोषित कर जारी कर दिया है, जिसमें बाड़मेर जिले में फिफ्टी विलेजर्स संस्थान में पढ़ने वाले सूर्य प्रकाश ने 98.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं इसी संस्थान के शेरा राम ने 98.20% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान हासिल किया है. जिसके बाद दोनों ही छात्रों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाके के अंखिया गांव के रहने वाले सूर्य प्रकाश ने बताया कि उसके पिता पर से 15 सालों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है जिसके बाद वह फिफ्टी विलेजर्स संस्थान में निशुल्क पढ़ाई कर रहे हैं. सूर्य प्रकाश ने बताया कि उसने दसवीं के बाद 11वीं कक्षा आर्ट्स में पास की उसके बाद वह फिफ्टी विलेजर्स में आकर रहने लगा और उसने 12वीं में साइंस में प्रवेश लेकर नियमित 15 घंटे सेल्फ स्टडी की और उसी की बदौलत आज 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ तो मेरे 98.80 प्रतिशत अंक हासिल हुए और आज मुझे बहुत ही खुशी है. नीट की तैयारी कर रहा है और डॉक्टर बनने का सपना है.
वहीं, बाड़मेर जिले में साइंस वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले शेराराम ने बताया कि वह सीमावर्ती क्षेत्र का रहने वाला है और परिवार में उसकी 6 महीने और तीन भाई है. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है और पिता जोधपुर में सब्जी बेचने का काम करते हैं. फिफ्टी विलेजर्स मे रह कर पढ़ाई की और 98.20% अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया और उसका डॉक्टर बनने का सपना है.
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: मेष और कर्क राशि वाले को मिलेगी खुशखबरी, ये राशि रहे सावधान
यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी की बहन रिया का India Tour, इन राज्यों से की खूबसूरत फोटोज शेयर