गुड़ामालानी: बाराबंदी बंद कर किसानों को निरंतर दिया जाएगा पानी, लिखित में हुआ समझौता
Gudamalani News: बाड़मेर के रामजी का गोल स्थिति नर्मदा नहर पंपिंग स्टेशन पर किसानों का पिछले 10 दिनों से चल रहा महापड़ाव समाप्त किया गया.
Trending Photos

Gudamalani, Barmer News: बाड़मेर जिले के रामजी का गोल स्थिति नर्मदा नहर पंपिंग स्टेशन पर पिछले 10 दिनों से भारतीय किसान संघ के बैनर तले चल रहा महापड़ाव आखिरकार शनिवार देर रात नर्मदा नहर विभाग के अधिकारियों की किसानों के साथ नर्मदा नहर से बाराबंदी को बंद कर निरंतर पानी देने सहित विभिन्न मांगों पर लिखित में समझौता होने पर महापड़ाव को समाप्त किया गया.
बता दें कि नर्मदा नहर में विभाग द्वारा बारबंदी से पानी दिया जा रहा था, जिसके चलते टेल तक पानी नहीं पहुंचने और जरूरत के अनुसार, पानी नहीं मिलने की वजह से किसानों की रबी फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही थी. उसी को देखते हुए किसानों ने रामजी का गोल में नर्मदा नहर पंपिंग स्टेशन पर धरने के बाद महापड़ाव शुरू किया.
महापड़ाव के बाद नर्मदा नहर विभाग में अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों से कई दौर की वार्ताएं भी हुई, लेकिन निरंतर पानी देने की मांग पर सहमति नहीं बनने की वजह से पिछले 10 दिनों से लगातार लेना चल रहा था. शनिवार को किसानों द्वारा नेशनल हाईवे जाम की चेतावनी के बाद नर्मदा नहर विभागीय अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और किसानों की मांगों को मानना पड़ा. नर्मदा नहर के मुख्य अभियंता जोधपुर अमरसिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीफल मीणा और उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार ने किसान प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की, जिसमें नर्मदा नहर से निरंतर पानी देने सहित 7 सूत्री मांगों पर सहमति बनी.
इन मांगों पर बनी सहमति
बाराबंदी को बंद कर भदराई लिफ्ट वितरण को पूर्ण क्षमता से चलाए जाने, उपलब्ध जल के अनुसार बधाई वितरण को समझौते के बाद लगातार चलाई जाने, सभी वितरिकाओं और माइनरो को टेल तक पानी दिए जाने, गुजरात से 2200 पानी की मांग किए जाने, नर्मदा नहर का लेवल ठीक करवाए जाने, किसानों की समस्याओं को देखते हुए समाधान के लिए नर्मदा नहर अधिकारियों के साथ ज्वाइंट कमेटी गठित करने, सहित नर्मदा नहर से संबंधित किसानों के सामने आ रही समस्याओं के समाधान के लिए रामजी का गोल में अधिशासी अभियंता कार्यालय में बैठने और लगातार देखरेख व मॉनिटरिंग की मांगों पर लिखित में समझौता किया गया.
इस दौरान पुर्व प्रधान धोरीमन्ना ताजाराम चौधरी, SDM गुड़ामालानी प्रमोद कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकिशन भादू, पूर्व सरपंच रामजी गोल फांटा खुमाराम बैरड़, सरपंच प्रतिनिधि रामजी का गोल दिनेश बिश्नोई, भारतीय किसान संघ प्रसार प्रमुख पहलाद सियोल, किसान नेता एवं आरएलपी ब्लॉक अध्यक्ष गुड़ामालानी ताजाराम सियाग, भाजपा नेता सांवलाराम पटेल, डबोईं सरपंच हरीराम जाजड़ा, उप प्रधान प्रतिनिधि गुड़ामालानी खेताराम सियोल, सरपंच प्रतिनिधि बालकाराम देवासी, सरपंच शिवनारायण सियाग, सरपंच प्रतिनिधि भींयाराम गोदारा, हरदानराम कलबी, पंचायत समिति सदस्य नारणाराम प्रजापत, भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष खेताराम सियाग, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश शर्मा, किसान नेता चुनाराम आंवला, पंचायत समिति सदस्य जयकिशन भादू,छात्रनेता प्रभूराम गोदारा, युवा नेता बालाराम जाणी, समाजसेवी शिवकुमार बैरड़, राणाराम, किसान हितेषी मोहन बैरड़ सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.
More Stories