Barmer: राजस्थान के बाड़मेर से बड़ी खबर है, जहां ट्रक और टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में दो लोग जिंदा जल गए. हादसे के बाद मेगा हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया है.
Trending Photos
Barmer: बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर एक आईसर ट्रक व टैंकर के बीच में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों ही वाहनों में भीषण आग लग गई.
हादसे के बाद मेगा हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया है.
जानकारी के अनुसार आईसर ट्रक बालोतरा से गुडामालानी की तरफ जा रहा था और टैंकर गुजरात के मुदड़ा पोर्ट से पॉम ऑयल भरकर बालोतरा से होते हुए पानीपत जा रहा था इस दौरान पायला कला के पास दोनों ही जोरदार भिड़ंत हो गई.और डीजल टैंक फटने से दोनों ही वाहनों में भीषण आग लग गई.
और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. हादसे में 2 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. वहीं, आईसर ट्रक से एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई है. फिलहाल स्थानीय लोग व सिणधरी थाना पुलिस पानी व मिट्टी की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.
वहीं, रागेश्वरी गैस टर्मिनल से केयर्न वेदांता कंपनी की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया है. वहीं, 1 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कंपनी की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है. टैंकर से ऑयल लीक होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए परेशानी हो रही है और लगातार आग बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan के इस युवक ने लगाई नीदरलैंड की छलांग, जानें संघर्ष से लेकर सफलता तक की इन साइड स्टोरी