Pachpadra: लम्पी महामारी से लड़ने लिए स्वयं सेवी संस्थाएं भी कर रही सहयोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1291577

Pachpadra: लम्पी महामारी से लड़ने लिए स्वयं सेवी संस्थाएं भी कर रही सहयोग

विश्व हिंदू परिषद व चंपालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव गांव में गोट पॉक्स वैक्सीन का वितरण कर ही है.

Pachpadra: लम्पी महामारी से लड़ने लिए स्वयं सेवी संस्थाएं भी कर रही सहयोग

Pachpadra: बालोतरा उपखण्ड में लम्पी डिजीज को पशुपालन विभाग के साथ अब स्वयंसेवी सस्थायें भी गो वंश की सार सम्भाल में जुटने लगी है. उपखण्ड में बेकाबू हो रही लम्पी बीमारी को लेकर प्रशासनिक अमले की कमी के चलते उपचार सभी जगह नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में विभिन्न संस्थाए अपने स्तर पर गो वंश को बचाने में सामने आ रही हैं.

विश्व हिंदू परिषद व चंपालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव गांव में गोट पॉक्स वैक्सीन का वितरण कर ही है. वहीं पशुपालकों को आयुर्वेदिक उपचार को लेकर भी सामग्री वितरित कर जागरूकता अभियान चला रही है. ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया,विश्व हिन्दू परिषद के पुरुषोत्तम गोयल,नगरपरिषद सभापति सुमित्रा जैन सहित कई लोग गौशालाओं व ग्रामीण क्षेत्रों में दवाओं व आयुर्वेदिक दवाओं के वितरण कर राहत प्रदान कर रहे हैं. आज सरवड़ी,अराबा,बालोतरा आदि कस्बों में अभियान चला कर गो वंश को बचाने की मुहिम शुरू की गई.

ये भी पढ़ें- Alwar Crime Graph: अलवर में डर लगता है, 72 घण्टे में हांसी में तीन हत्याएं से दहला इलाका

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news