Dholpur: 26 साल बाद रेलवे के हक में कोर्ट से आया फैसला, रेलवे की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1052189

Dholpur: 26 साल बाद रेलवे के हक में कोर्ट से आया फैसला, रेलवे की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया

रेलवे प्रशासन की तरफ से बाड़ी बस स्टैंड के पास बनी 11 पक्की दुकान और लकड़ी की अस्थाई दुकानों को ध्वस्त किया गया.

बाड़ी बस स्टैंड से अवैध कब्जा हटाया गया

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर के सरमथुरा उपखंड में रेलवे की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की और बाड़ी बस स्टैंड के पास बनी 11 पक्की दुकान और लकड़ी की अस्थाई दुकानों को ध्वस्त किया गया. रेलवे प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया.

यहां भी पढ़ें : मूल निवास स्थान पर ही सरकारी कर्मचारी को मिले नियुक्ति, मंत्री उदयलाल आंजना का बड़ा बयान 

रेलवे के वरिष्ठ खंड अधिकारी आर डी मीणा ने बताया कि 26 साल पुराने मामले में कोर्ट के फैसले के बाद , रेलवे प्रशासन ने ये कार्रवाई की. कोर्ट का फैसला रेलवे प्रशासन के हक में आने के बाद पहले 3 दिन का नोटिस अतिक्रमणकारियों को दिया गया था लेकिन नोटिस के बाद भी जमीन खाली नहीं होने पर 11 पक्की दुकानों और कच्चे अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ पुलिस अधिकारी समेत स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा.

Report: Bhanu Sharma 

Trending news