Trending Quiz : इंसान के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहां पाई जाती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2240959

Trending Quiz : इंसान के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहां पाई जाती है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Where is the smallest bone found in the human body

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  इंसान के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहां पाई जाती है?
जवाब 1 -  हेल्थलाइन (healthline.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य कान में स्थित स्टेप्स मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है. इस हड्डी के क्षतिग्रस्त होने से आंशिक या पूर्ण सुनना बंद हो सकता है. 

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

(https://www.healthline.com/human-body-maps/stapes-bone#:~:text=Located%20in%20the%20middle%20ear,enter%20the%20middle%20ear%20compartment.)

सवाल 2 - किस देश के लोग बर्फ के घरों में रहते है?
जवाब 2 - उत्तर ध्रुव क्षेत्र के लोग बर्फ के घरों में रहते है.

सवाल 3 - भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
जवाब 3 - भारत का सबसे अमीर शहर मुंबई है.

सवाल 4 - भारत में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब 4 - भारत में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन जम्मू कश्मीर में होता है.

सवाल 5 - दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है?
जवाब 5 - दुनिया में सबसे महंगा खून केकड़ा का होता है.

सवाल 6 - कोयल किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
जवाब 6 - कोयल झारखंड की राजकीय पक्षी है.

सवाल 7 - कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
जवाब 7 - काशीफल की सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है.

सवाल 8 - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?
जवाब 8 - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर विक्टोरिया क्राउन है.

सवाल 9 - भारत के किस जिले की सीमाएं 4 राज्यों से लगती हैं?
जवाब 9 - सोनभद्र भारत का एकमात्र जिला है जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और बिहार के चार राज्यों को जोड़ता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news