जोधपुर, करौली, भीलवाड़ा के बाद अब भरतपुर में तनाव, ड्रोन से छतों की निगरानी, छत पर कांच की बोतल या पत्थर मिलने पर होगी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1180660

जोधपुर, करौली, भीलवाड़ा के बाद अब भरतपुर में तनाव, ड्रोन से छतों की निगरानी, छत पर कांच की बोतल या पत्थर मिलने पर होगी कार्रवाई

राजस्थान में जोधपुर, करौली, भीलवाड़ा के बाद भरतपुर में हुई पत्थरबाजी और तोड़फोड़ के बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है. पुलिस प्रशासन ड्रोन से निकरानी कर रहा है.

जोधपुर, करौली, भीलवाड़ा के बाद अब भरतपुर में तनाव, ड्रोन से छतों की निगरानी, छत पर कांच की बोतल या पत्थर मिलने पर होगी कार्रवाई

Bharatpur: राजस्थान में जोधपुर, करौली, भीलवाड़ा के बाद भरतपुर में हुई पत्थरबाजी और तोड़फोड़ के बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है. पुलिस प्रशासन ड्रोन से निकरानी कर रहा है. खासतौर पर छतों पर कांच की बोतल और पत्थर मिलने पर पुलिस ने सख्त कारवाई की बात कही है.

इलाके में तनाव के बाद अब बिना अनुमति के सार्वजिनक रास्तों और जगहों पर डीजे, नहीं बज सकेगा वही किसी तरह के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.

भरतपुर के हालात पर कलेक्टर आलोक रंजन ने चिंता जतायी है. कलेक्टर के मुताबिक असमाजिक तत्व जिले में माहौल खराब कर सकते हैं इसलिये एहतियातन धारा 144 लगा दी गयी है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक 2013 में कुरैशी और सिख  समुदाय के परिवारों के बीच, मीट की दुकानों को लेकर झगड़ा हुआ था. तत्कालीन प्रशासन ने मीट दुकानें बन्द करा दी थी. मामले में दोनों पक्षों के बीच आपस में  मुकदमे दर्ज हुए थे. कल कोर्ट ने  कुरैशी  पक्ष पर 600 रुपये का जुर्माना सुनाया.

जिसके बाद आरोपों से बरी पक्ष ने पार्टी की जिसमें मीट और शराब परोसी जा रही थी. आरोप है कि जश्न में बरी होने वाले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बोतले फेंकी. विरोध में दूसरे पक्ष ने भी पत्थराव किया. 

सूचना पर पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया. हालात का कोई फायदा ना उठाये और माहौल और ना खराब हो इसके लिए पूरे इलाके में बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें : ऐसा क्या हुआ की भीलवाड़ा में करनी पड़ी नेटबंदी, जानें पूरा मामला

रिपोर्टर- देवेंद्र सिंह 

Trending news