Ajadi Ka Amrit Mahotsav: अमृत महोत्सव में 2600 बच्चों ने गाए 6 राष्ट्र भक्ति के गीत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1299681

Ajadi Ka Amrit Mahotsav: अमृत महोत्सव में 2600 बच्चों ने गाए 6 राष्ट्र भक्ति के गीत

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देश प्रेम और देशभक्ति जागृत करना है, पूरे राजस्थान में एक करोड़ से अधिक बच्चों ने राष्ट्रगान है.

Ajadi Ka Amrit Mahotsav: अमृत महोत्सव में 2600 बच्चों ने गाए 6 राष्ट्र भक्ति के गीत

Bharatpur: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 2600 बच्चों ने भाग लेकर सरकार द्वारा निर्धारित 6 राष्ट्र भक्ति के गीत गए. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी श्याम सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस अवसर पर विभिन्न स्कूल के 2600 बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें बच्चों ने 6 राष्ट्र भक्ति के गीतों को सुनाया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देश प्रेम और देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए कार्यक्रम एक मिसाल है पूरे राजस्थान के अंदर एक करोड़ से अधिक बच्चों ने राष्ट्रगान का आयोजन किया गया है.

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज बच्चों के द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीत गाए गए जिससे लगभग 1 करोड से अधिक बच्चों को आजादी के महत्व का पता चलेगा.

Reporter- Devendra Singh 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

अन्य खबरें पढ़ें- आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद

Trending news