Bharatpur News: राजस्थान में सरकार बदलते ही कांग्रेस के नेताओं कि मुश्किलें बढ़ सकती हैं, इस वक्त भरतपुर से बड़ी खबर है. बता दें कि कांग्रेस नेता जोगिंदर आवाना पर ईडी जांच करेगी. मामला बाइक वोट से जुड़ा हुआ है. जानें पूरा अपडेट.
Trending Photos
Bharatpur Breaking News: राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद बहुत कुछ बदल रहा है.कांग्रेस का किला ढहने के बाद कांग्रेस के नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अभी एक ऐसा ही मामला भरतपुर से आया है. बता दें कि में भरतपुर चुनाव हारते ही मुश्किल में कांग्रेस के जोगिंदर आवाना फंस चुके हैं. 10000 करोड़ के बाइक वोट मामले में ED जांच करेगी.
#Bharatpur: चुनाव हारते ही मुश्किल में फंसे कांग्रेस के जोगिंदर अवाना, 10000 करोड़ के बाइक वोट ED करेगी जांच गवाहों ने लिया नाम @devendra_zee #RajasthanWithZee pic.twitter.com/4gtoEvNbTV
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 5, 2023
गवाहों ने लिया नाम ,नोएडा के एक प्रमुख अख़वार ने उठाया मामला लखनऊ (UP ) ED टीम ने की थी जांच,वर्तमान ने दिल्ली ED ऑफिस में है मामला ,बाइक वोट कंपनी के मालिक संजय भाटी की राजस्थान एवं यू.पी. में हो चुकी है गिरफ़्तारी.संजय भाटी व जोगिंदर आवना के खिलाफ दादरी थाने में पहले भी दर्ज हो चुका है मामला.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के इन चार नेताओं को छोड़नी पड़ेगी सांसदी, अब मिलने जा रही बड़ी जिम्मेदारी