राजस्थान में भरतपुर के आरएलडी जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि जिस तरह पायलट कह रहे हैं कि कांग्रेस में कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं, वही हाल आरएलडी में है. यहां पर भी 4 साल से मुझ पर झूठे मुकदमे में गिरफ्तारी की तलवार लटकी है.
Trending Photos
Bharatpur News: भरतपुर से आरएलडी के टिकट पर चुनाव जीते शहर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग अब अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष के निशाने पर आ गए हैं. भरतपुर जिले में 20 साल से आरएलडी पार्टी के जिलाध्यक्ष के रुप में काम कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. संतोष फौजदार ने ट्वीट कर सुभाष गर्ग पर निशाना साधा है.
ट्वीट में संतोष फौजदार का दर्द झलक कर सामने आया है, जिसमें संतोष फौजदार ने लिखा है कि ''जब तक भरतपुर में आरएलडी कोई विधायक नहीं था, तब तक जिले में आरएलडी के कार्यकर्ता सुरक्षित रहे लेकिन अब आरएलडी कार्यकर्ता महफूज नहीं है.
यह भी पढ़ें- खाचरियावास ने सचिन पायलट का दिया साथ, कांग्रेस सरकार के लिए कह दी यह बड़ी बात
इस ट्वीट को लेकर आरएलडी जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि जिस तरह पायलट कह रहे हैं कि कांग्रेस में कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं, वही हाल आरएलडी में है. यहां पर भी 4 साल से मुझ पर झूठे मुकदमे में गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. कई बार भरतपुर शहर से आरएलडी विधायक और सरकार में राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को बताया, हर बार आश्वासन मिला, मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और हम परेशान हैं.
यह भी पढ़ें- फुटपाथ पर गुब्बारे बेंचकर गंदा काम करने वाली लेडी गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
मुझ पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
संतोष फौजदार ने बताया कि वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान जिला प्रशासन और उस समय के विधायक प्रत्याशियों के बीच झगड़ा हुआ. उस समय जिला प्रशासन द्वारा मथुरागेट थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई 1037 नम्बर की, जिसमें जिन लोगों को नामजद किया गया, उनमें से कोई विधायक बन गया, कोई मंत्री बन गया, हमको मामले में झूठा फंसा दिया. कई बार फाइल सीआईडी में गई लेकिन प्रभावशाली लोगों के नाम निकाल दिए गए और मुझ पर और मेरे भाई प्रवीण फौजदार सहित सौरभ धाऊ पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है.
अब जब सचिन पायलट ने मांग उठाई है तो मुझे भी लगा कि मुझे भी उनकी मांग में अपनी आवाज मिलाकर आवाज उठानी चाहिये.