राजस्थान की राजनीति में आए दिन उथल-पुथल देखने को मिल रही है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बीजेपी के समय हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करने का मामला उठाया है. इस ऐलान के बाद गहलोत सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी सचिन पायलट के समर्थन में आए हैं.
Trending Photos
Jaipur News: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बीजेपी के समय हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करने का मामला उठाया है. पायलट ने 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर एक दिन के अनशन का ऐलान भी किया है.
अब इस ऐलान के बाद गहलोत सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी सचिन पायलट के समर्थन में आए हैं. खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट पार्टी के एसेट हैं. वे युवा और जाने-माने नेता हैं. खाचरियावास ने कहा कि क्या सचिन पायलट सवाल भी नहीं पूछ सकते?
यह भी पढ़ें- राजस्थान में हर रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 9 दिन में 6 लोगों की मौत
पायलट कर रहे करप्शन पर जांच की मांग
खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी भी बीजेपी के साथ अदानी के करप्शन की बात कर रहे हैं और पूरी कांग्रेस उनके साथ हैं. ऐसे में अगर सचिन पायलट बीजेपी सरकार के समय हुए करप्शन पर जांच की मांग कर रहे हैं, तो यह गलत नहीं है. प्रताप सिंह बोले कि हालांकि इस पर जवाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही दे सकते हैं और वही देंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी जो राइट टू इनफार्मेशन लेकर आई थी, उसका मतलब साफ था कि कांग्रेस पार्टी छिपाने में नहीं बताने में भरोसा करती है.
ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम जवाब दें कि बीजेपी के शासन में जो भ्रष्टाचार हुआ, उसमें हमने क्या कार्रवाई की और अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उसका कारण क्या था?
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में भूलकर भी न करें ये काम, भरना होगा भारी जुर्माना
सचिन पायलट ने उठाए गंभीर सवाल
प्रताप सिंह ने कहा कि अगर पार्टी का इतना वरिष्ठ नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व अध्यक्ष ऐसे सवाल उठा रहा है तो उसके जवाब देने चाहिए. प्रताप सिंह ने कहा कि सचिन पायलट ने जो सवाल उठाए हैं, वह गंभीर सवाल हैं. उनके जवाब मुख्यमंत्री को देने चाहिए. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में इंटरनल डेमोक्रेसी है. ऐसे में अगर बीजेपी के समय पर करप्शन हुआ तो उस पर हमें कार्रवाई करनी भी चाहिए और उसी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात राहुल गांधी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ITR फाइल करने वाले दें इन बातों पर ध्यान, वरना होंगे परेशान